Vistaar NEWS

Bhopal: पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने पोती का नाम ‘व्योमिका’ रखा, दिग्विजय सिंह ने दी बधाई

Former minister PC Sharma named his granddaughter Vyomika

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने पोती का नाम व्योमिका रखा

MP News: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री रहे पीसी शर्मा (PC Sharma) ने अपनी पोती का नाम व्योमिका रखा है. भारतीय वायु सेना में विंग कमांडर व्योमिका सिंह (Vyomika Singh) के नाम रखा गया है. एमपी के पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay singh) और पत्नी अमृता सिंह (Amrita Singh) ने बधाई दी है. तस्वीरें सामने आई है जिसमें दिग्विजय सिंह और उनकी पत्नी अमृता पोती को गोद में लेकर दुलार किया.

घर पहुंचकर दी बधाई

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा की पोती का जन्म हुआ है. बेटे शिव और बहू रूपाली की बेटी का नाम व्योमिका रखा है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और पत्नी अमृता सिंह ने पूर्व मंत्री के घर पहुंचकर दोनों ने बधाई दी.

कौन हैं विंग कमांडर व्योमिका सिंह?

पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला भारत ने लिया है. भारत ने ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. भारत के इस आतंक विरोधी ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं. वहीं ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के बाद सेना की तरफ से 2 महिला अधिकारियों कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सेना की कार्रवाई के बारे में जानकारी दी.

ये भी पढ़ें: ‘कृषि उद्योग समागम’ में शामिल हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बोले- पहलगाम का जवाब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से दिया

व्योमिका सिंह एयरफोर्स में हेलीकॉप्टर पायलट हैं. व्योमिका सिंह NCC (नेशनल कैडेट कोर) में थीं और उन्होंने इंजीनियरिंग की है. साल 2019 में भारतीय वायुसेना के फ्लाइंग ब्रांच में पायलट के तौर पर उन्हें परमानेंट कमीशन मिला था. विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर भारत में मुश्किल हालात में चेतक और चीता जैसे हेलीकॉप्टर उड़ाए हैं.

Exit mobile version