Vistaar NEWS

CM मोहन यादव ने 4.30 लाख छात्रों को वितरित की साइकिल, बोले- अगले महीने टॉपर्स को देंगे स्कूटी, पेट्रोल भराने की नहीं होगी चिंता

CM Mohan Yadav(File Photo)

CM मोहन यादव(File Photo)

MP News: सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) गुरुवार को राजधानी भोपाल में आयोजित गुरु पूर्णिमा उत्सव में शामिल हुए. उन्होंने कमला नेहरू सांदीपनि विद्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि अगले महीने टॉपर्स को स्कूटी दी जाएंगी. बच्चों को पेट्रोल भराने की चिंता भी नहीं होगी. सभी टॉपर्स को ई स्कूटी दी जाएगी. सीएम ने सरकारी स्कूलों की तारीफ करते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों के रिजल्ट में काफी सुधार हुआ है. निजी स्कूलों के मुक़ाबले सरकारी स्कूलों का रिजल्ट अच्छा रहा है.

‘स्कूलों को दी जाएगी 5 लाख रुपये की राशि’

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि शत-प्रतिशत रिजल्ट देने वाले स्कूलों को पुरस्कृत किया जाएगा. 5-5 लाख रुपये की राशि दी जाएगी. देवास, महू एवं एक और जिले को राशि मिलेगी. डेढ़ साल में मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़कर 37 हो गई है. सीएम ने कहा पहले मेडिकल कॉलेज में 500 सीट्स थीं और अब 7, 500 से ज्यादा सीट हो गई हैं. आने वाले समय में मेडिकल कॉलेजों में 10 हजार से ज्यादा सीट्स होंगी.

4.30 लाख छात्रों को साइकिल वितरित की

निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत प्रदेश के करीब 4.30 लाख विद्यार्थियों को सीएम ने साइकिल वितरित की. इस योजना पर 195 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जा रही है.

इस कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग, कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री कृष्णा गौर, भोपाल सांसद आलोक शर्मा समेत कई लोग मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें: MP की बेटी ने वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स में किया कमाल, रीना गुर्जर ने कराटे में जीते दो सिल्वर मेडल

36 करोड़ से बनकर तैयार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शासकीय कमला नेहरू सांदीपनि विद्यालय के सर्व-सुविधायुक्त भवन का लोकार्पण किया है. यह भवन 36 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है. भवन में सर्व-सुविधायुक्त प्रयोगशालाएं, लाइब्रेरी तथा ऑडिटोरियम निर्मित हैं. इसके अलावा उत्कृष्ट शिक्षा के लिये स्माल डिजिटल कक्षाएं, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये निशुल्क कोचिंग, करियर काउंसिलिंग और इंडोर-आउटडोर खेल की सुविधाए उपलब्ध भी हैं. स्कूल के आसपास के 10 किलोमीटर दूरी से आने वाले बच्चों के लिये निशुल्क परिवहन की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है.

Exit mobile version