Vistaar NEWS

Bhopal: डेंगू को लेकर अलर्ट मोड पर आया स्वास्थ्य विभाग, 2 लाख घरों का किया सर्वे, जमीनी स्तर पर 44 टीम तैनात

symbolic picture

प्रतीकात्मक चित्र (डेंगू)

Bhopal News: मानसून के सीजन में डेंगू का खतरा बढ़ जाता है. मध्य प्रदेश राजधानी भोपाल में बारिश का दौर जारी है. डेंगू के संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. शहर के 2 लाख घरों का हेल्थ डिपार्टमेंट ने सर्वे किया है. जिन इलाकों में 50 मामले सामने आए हैं, वहां लगातार स्वास्थ्य विभाग का अमला लार्वा सर्वे कर रहा है, हालांकि भोपाल में डेंगू संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट जारी हो चुका है.

जमीनी स्तर पर 44 टीम तैनात

जनवरी से लेकर अब तक करीब 2 लाख से ज्यादा घरों का सर्वे डेंगू संक्रमण को लेकर हो चुका है. जिसमें 6 हजार से ज्यादा घरों में डेंगू का लार्वा मिला है. हालांकि पूरे शहर में 44 टीम डेंगू संक्रमण के लार्वा को लेकर सर्वे कर रही है. इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ लोगों से अपील भी की जा रही है कि घर में जमा पानी न रहने दिया जाए.

स्वास्थ्य विभाग की टीम जहां पूरी तरह अलर्ट है, वहीं डेंगू संक्रमण के मरीजों को घर में ही जांच की जा रही है. साथ ही ऐसी स्थिति नहीं है,जिससे मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: MP News: ट्रेन से बीजेपी नेता की मां की अस्थियां चोरी, रंगे हाथों पकड़ा गया चोर, देवेंद्र ईनाणी बोले- मां को क्या जवाब देता

मच्छरों से बचाव जरूरी

डेंगू एक गंभीर बीमारी है जो मच्छरों के काटने से होती है. ये वायरस जनित रोग हैं. ये एडिस मच्छरों से होता है. ये मच्छर साफ पानी में पनपता है इसलिए मानसून सीजन में कहीं भी पानी को नहीं जमने देना चाहिए. डेंगू के सामान्य लक्षणों की बात करें तो बुखार, लाल चकत्ते, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द हैं. इस बीमारी में प्लेटलेट्स की कमी हो जाती है.

Exit mobile version