MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मानस भवन के पीछे अब आदिवासी झुग्गी नहीं हटाई जाएगी. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने झुग्गी हटाने पर स्टे लगा दिया है. इसके पहले सुबह प्रशासन ने झुग्गी हटाने की प्रशासन की कार्रवाई को स्थगित कर दिया था. वहीं हाई कोर्ट के आदेश के बाद आदिवासी परिवारों ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को मुद्दा उठाने के लिए धन्यवाद दिया.
जीतू पटवारी ने सभी परिवारों को खिलाई मिठाई
मानस भवन के आदिवासी परिवारों की झुग्गी हटाने को लेकर हाई कोर्ट ने स्टे लगा दिया. इसके बाद बस्ती के लोग नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी के साथ जीतू पटवारी मिलने पहुंचे और उन्हें धन्यवाद दिया. इस मौके पर पीसीसी चीफ ने सभी आदिवासी परिवारों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया.
पटवारी बोले- न्यायपालिका का धन्यवाद
वहीं इस मौके पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘सरकार लोगों का घर उजाड़ना चाहती है. हम ऐसा बिलकुल भी नहीं होने देंगे. न्यायपालिका का धन्यवाद, जिसने इनके घरों को बचा लिया. आम आदमी की लड़ाई के लिए कांग्रेस पार्टी हमेशा खड़ी रहेगी. सरकार एक तरफ लाडली बहन का पैसा देती है, वहीं दूसरी तरफ घर उजाड़ती है.
जीतू पटवारी ने झुग्गी हटाने का किया था विरोध
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी रविवार को मानस भवन के पीछे झुग्गी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने झुग्गी हटाने की कार्रवाई का विरोध किया था. उन्होंने अधिकारियों को फोन करके कहा था कि अगर झुग्गी हटाने की कोशिश की वे खुद बुलडोजर के सामने मिलेंगे. मानस भवन वाले मकान तोड़ा तो हम आपके खिलाफ खड़े हैं. मैं खुद भी आऊंगा और कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता आएंगे.
