Vistaar NEWS

Bhopal: तेज रफ्तार कार का कहर! 4 गाड़ियों को मारी टक्कर, एक की मौत

High speed car hit 4 vehicles, one person died

भोपाल: तेज रफ्तार कार ने 4 गाड़ियों को मारी टक्कर, एक व्यक्ति की हुई मौत

Bhopal News: राजधानी भोपाल के सुभाष नगर में तेज रफ्तार थार का कहर देखने को मिला. थार ने 4 गाड़ियों को टक्कर मारी. इनोवा कार और ऑटो को टक्कर मारने के बाद पलट गई. ऑटो संचालक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में घायल लोगों अस्पताल में भर्ती किया गया है.

आरोपी फरार, पुलिस ने दर्ज की शिकायत

घटना के चश्मदीदों के मुताबिक हादसा मंगलवार यानी 8 जुलाई की रात 9.30 बजे हुआ. थार प्रभात पेट्रोल पंप की तरफ से चेतक ब्रिज की ओर जा रही थी. इस दौरान थार के ड्राइवर ने गाड़ी से कंट्रोल खो दिया और 4 गाड़ियों को टक्कर मार दी. घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है.

ये भी पढ़ें: MP Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट की बैठक आज, कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

हादसे में बुजुर्ग की हुई मौत

तेज रफ्तार थार ने ऑटो को इतनी तेज टक्कर मारी कि वह पलट गया. बुजुर्ग ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

Exit mobile version