Vistaar NEWS

Bhopal IT Raid: जिस कंपनी ने स्वास्थ्य जांच के लिए 25 फीसदी ज्यादा वसूला, उसी पर हुआ एक्शन, 5 सालों में 300 करोड़ वसूले

bhopal science house income tax raid

आयकर विभाग ने साइंस हाउस पर मारा छापा

Bhopal IT Raid: भोपाल में मंगलवार को आयकर विभाग ने साइंस हाउस मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड समेत 24 ठिकानों पर छापेमारी की. ये कार्रवाई मुंबई, भोपाल और इंदौर में की गई. इसी कंपनी पर रीवा में EOW ने शिकायत दर्ज की थी. इस शिकायत में आरोप लगाया गया था कि कंपनी महंगे दाम पर दवा और मेडिकल इक्विपमेंट बेच रही है. इस केस को बाद में भोपाल ट्रांसफर कर दिया गया, अब इसकी जांच EOW की भोपाल इकाई कर रही है.

कंपनी ने 5 साल में 300 करोड़ वसूले

जिस साइंस हाउस कंपनी पर आयकर विभाग ने कार्रवाई की, उसके पास प्रदेश भर के जिला और सिविल अस्पतालों का जिम्मा है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार स्वास्थ्य जांच के लिए कंपनी 25 फीसदी ज्यादा वसूलती थी. इस तरह कंपनी ने 5 सालों में 300 करोड़ रुपये राज्य सरकार से वसूले. इन सबके बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने कंपनी का टेंडर एक साल के लिए बढ़ा दिया है.

साइंस हाउस के डायरेक्टर पर टैक्स चोरी का आरोपी

भोपाल के गौतम नगर में स्थित साइंस हाउस के डायरेक्टर पर करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी का आरोप है. डायरेक्टर जितेंद्र तिवारी और उनके भाई शैलेंद्र तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये कंपनी मेडिकल उपकरणों की सप्लाई के साथ-साथ पैथोलॉजी और डायग्नोसिस सर्विस भी उपलब्ध कराती है. बताया जा रहा है कि काली कमाई के जरिए इंदौर, भोपाल और मुंबई में कई संपत्तियां खरीदी गईं.

ये भी पढ़ें: MP News: एमपी के इस स्कूल में 10 दिन की छुट्टी घोषित, ऑनलाइन होगी पढ़ाई, हैरान करने वाली है वजह

68 रुपये की आरएफ किट 4156 में खरीदी

EOW की जांच में सामने आया है कि 10 हजार 999 रुपये का ऑक्सीजन सिलेंडर, 16 हजार, 900 रुपये में खरीदा गया. वहीं आरएफ किट की बात करें तो इसे 68 रुपये की जगह 4156 रुपये में खरीदा गया. मध्य प्रदेश हेल्थ कॉर्पोरेशन ने अप्रूव्ड रेट से कई गुना महंगी लिस्ट जारी की. इस मामले में EOW ने 3 कंपनियों के संचालक समेत 13 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी.

Exit mobile version