Vistaar NEWS

भोपाल के कोलार में सिक्स लेन सड़क पर सिरदर्द बनी पार्किंग, 20 जगह तय, अब तक हुआ केवल कागजी काम

Bhopal kolar six lane road parking issues 20 spots

सांकेतिक तस्वीर

MP News: भोपाल के कोलार क्षेत्र में ट्रैफिक की समस्या से निजात पाने सिक्स लेन बनकर तैयार है. सड़कों को चौड़ा करने के बाद भी पार्किंग ना बनने से ट्रैफिक की समस्या अभी भी जस की तस है. सिक्सलेन के साथ 20 से ज्यादा जगह पार्किंग के लिए चिह्नित की गई थी. पार्किंग अब तक कागजों तक ही सिमटी है. पार्किंग ना होने से लोग सड़कों के दोनों और वाहनों को पार्क कर रहे हैं.

किन जगहों पर पार्किंग बनाने का प्लान?

पार्किंग के लिए 20स्थान है चिह्नित
कोलार होटल के सामने, सागर गैरे के सामने
बीमाकुंज परख बेकरी, रोजमैरी स्कूल के सामने
मंदाकिनी चौराहा, मंदाकिनी गेट से आपूर्ति तक
परफेक्ट प्लाजा के पास, फाइन कैंपस मार्केट
सीआई स्क्वायर, फायर ब्रिगेड कार्यालय
जानकी अपार्टमेंट के पास, डीमार्ट के पास
गेहूंखेड़ा चौराहा, गेहूंखेड़ा हाट बाजार के पीछे
बैरागढ़ चीचली, कजलीखेड़ा, रामकृ्ष्ण कॉलेज के पास

सिक्सलेन हमारे लिए सिरदर्द – व्यापारी

ये भी पढ़ें: MP में अब आउटसोर्स के माध्यम से होगी चतुर्थ श्रेणी में भर्ती, अब तक कर्मचारी चयन मंडल करवाता था परीक्षा

जल्द ही तैयार की जाएगी – रामेश्वर शर्मा

कोलार क्षेत्र के विधायक रामेश्वर शर्मा का कहना है कि पार्किंग चिह्नित है, जल्द ही तैयार की जाएगी. वहीं कोई भी निर्माण करने से पहले पार्किंग के लिए स्पेस को छोड़ना होगा और निर्माण के लिए पार्किंग की जगह छोड़ने के साथ ही अनुमति भी देनी होगी.

Exit mobile version