Vistaar NEWS

भोपाल में AAP दफ्तर के गेट पर मकान मालिक ने जड़ा ताला, वजह जानकार आप भी रह जाएंगे हैरान

Landlord locks AAP office after not paying rent for 3 months

भोपाल: 3 महीने से किराया ना देने पर मकान मालिक ने AAP दफ्तर पर लगाया ताला

AAP Party Office: दिल्ली विधानसभा चुनाव हार के बाद मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए बुरी खबर आई है. AAP पार्टी दफ्तर का किराया ना चुका पाने के कारण मकान मालिक ने गेट पर ताला लगा दिया. इससे कार्यकर्ताओं को रोजाना का कामकाज करने में भी दिक्कत आ रही है.

3 महीने से नहीं चुकाया था किराया

भोपाल के सुभाष नगर में आम आदमी पार्टी का प्रदेश दफ्तर है. ये ऑफिस पार्टी ने जिस बिल्डिंग में लिया था, उसका तीन महीने से किराया ने दिया था. इस पर मकान मालिक ने एक्शन लेते हुए बिल्डिंग के गेट पर ताला लगा दिया. पहले से ही पार्टी एक ताला गेट पर लगा हुआ था, उसके ऊपर मकान मालिक ने दूसरा ताला जड़ दिया.

पार्टी के पास फंड की कमी

AAP के कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी के पास फंड की कमी है. इसलिए वे पार्टी दफ्तर का किराया नहीं दे पा रहे हैं. इसके साथ ही उनका कहना है कि वर्कर्स लोकल फंड का उपयोग कर रहे हैं. रोजाना के काम में इस फंड का उपयोग किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: ‘पुलिस ने आपकी धुलाई कर दी तब कहां जाएंगे…’, छिंदवाड़ा सांसद ने कमलनाथ पर साधा निशाना

बीजेपी ने कसा तंज

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा AAP पर तंज कसते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर ताला, अगला नंबर कांग्रेस का है.

मकान ने लगाए गंभीर आरोप

मकान मालिक विजय मंगलानी का कहना है कि पार्टी दफ्तर पिछले 6 महीने से किराया पर था. लेकिन 3 महीने से किराया नहीं मिला था. वहीं उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां शराब की बोतलें रखी जाती थीं. ये भी कहा कि किराया मांगने पर उन्हें धमकी भी मिली.

Exit mobile version