Bhopal News: भोपाल की एक पॉश कॉलोनी से रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है. चिनार ड्रीम सिटी में रहने वाले 77 साल के बुजुर्ग की लिफ्ट के डक्ट में गिरने से मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार, 10 दिनों तक बुजुर्ग का शव लिफ्ट के डक्ट के नीचे पड़ा रहा, जहां लिफ्ट बुजुर्ग के शव को कुचलती रही.
10 दिन तक बुजुर्ग के शव को कुचलती रही लिफ्ट
मिसरोद थाना क्षेत्र के चिनार ड्रीम सिटी कॉलोनी में रहने वाले 77 वर्षीय गिरी गोस्वामी की लिफ्ट के
डक्ट के नीचे गिर जाने से मौत का मामला सामने आया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 10 दिन पहले परिजनों ने थाने में शिकायत की थी कि उनके पिताजी कई दिनों से मिल नहीं रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी, उसके बावजूद भी बुजुर्ग का कोई भी पता नहीं लगा.
10 दिन बीत जाने के बाद जब लिफ्ट से बदबू आने लगी तब पता चला कि नीचे किसी का शव है, जब लिफ्ट उठाकर देखा गया तो पता चला कि 77 वर्षीय बुजुर्ग की डक्ट में गिरने से मौत हुई है.
ये भी पढ़ें- MP News: 7 दिन की पुलिस रिमांड के बाद कोर्ट ने राजू ईरानी को जेल भेजा, कई वारदातों को दे चुका है अंजाम
शव के बारे में किसी को नहीं पता चला
परिजनों ने बताया कि 10 दिन पहले पिताजी किसी काम से बाहर जाने को बोलकर निकले थे, लिफ्ट में जैसे ही वो बैठे उसके बाद लिफ्ट सीधे गिर गई और वो लिफ्ट के गड्ढे में जा गिरे. इसके बारे में किसी को नहीं पता था, जब ज्यादा बदबू आई उसके बाद पता चला कि मृतक गिरी गोस्वामी लिफ्ट की गड्ढे के नीचे गिरने के कारण मौत हो गई है. वहीं अगर सोसाइटी की बात करें तो वहां की सभी लिफ्ट इसी प्रकार खराब है, इसकी शिकायत समिति प्रबंधन से कई बार रह वासियों ने की है, उसके बावजूद भी शिकायत पर किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया गया.
