Vistaar NEWS

MP News: PWD के पूर्व इंजीनियर जेपी मेहरा के घर पर लोकायुक्त का छापा, मुंबई में फ्लैट समेत कई अवैध संपत्तियों का खुलासा

Bhopal Lokayukta raids former Chief Engineer of PWD department, accused of corruption

भोपाल: पूर्व चीफ इंजीनियर का आवास, जहां लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई की

MP News: भोपाल में लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार को लोक निर्माण विभाग (PWD) के पूर्व चीफ इंजीनियर जेपी मेहरा के घर पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि उनके मन्नीपुरम स्थित घर से लोकायुक्त की टीम को मुंबई में फ्लैट होने के दस्तावेज मिले हैं. मेहरा पर आरोप है कि उन्होंने पद पर रहते हुए सरकारी काम में गड़बड़ी की और भ्रष्टाचार को अंजाम दिया.

भोपाल के आसपास मिली अवैध संपत्ति की जानकारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शहर के गोविंदपुरा, बावड़िया कलां, सोहागपुर और मन्नीपुरम कॉलोनी स्थित ठिकानों पर लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि टीम को भारी मात्रा में नकद कैश और सोने-चांदी के गहने मिले हैं. पैसे गिनने के लिए कैश काउंटिंग मशीन मंगवानी पड़ी. भोपाल के आसपास के इलाकों में अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति का जिक्र भी मिला है. लोकायुक्त की टीम ने सुबह 6 बजे छापेमारी की थी, जो अभी भी जारी है.

ये भी पढ़ें: Cough Syrup Case: कफ सिरप मामले में बड़ा एक्शन, तमिलनाडु ड्रग विभाग ने दो अधिकारियों को किया सस्पेंड

भ्रष्टाचार के लगे आरोप

PWD विभाग में चीफ इंजीनियर रहे जेपी मेहरा के खिलाफ लोकायुक्त विभाग को सूचना थी. मेहरा ने पद पर रहते हुए विभागीय कार्यों और निर्माण कार्यों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की और भ्रष्टाचार को अंजाम दिया. इन आरोपों की गंभीरता को देखते हुए लोकायुक्त की टीम ने मेहरा के ठिकाने पर छापेमारी की. इस छापेमारी में और भी ऐसे तथ्य सामने आ सकते हैं जो चौंका सकते हैं. मेहरा इसी साल चीफ इंजीनियर के पद सेवानिवृत्त हुए हैं.

Exit mobile version