Vistaar NEWS

MP News: लव जिहाद के आरोपी फरहान के घर पर चलेगा हथौड़ा, हाई कोर्ट से स्टे हटवाकर कार्रवाई की तैयारी

Bhopal Love Jihad, accused Farhan's house will be demolished with hammers, administration is preparing to get the stay removed from the High Court

भोपाल लव जिहाद: आरोपी फरहान के घर पर हथौड़ों से होगी कार्रवाई

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लव जिहाद मामले में आरोपी फरहान के घर पर जिला प्रशासन कार्रवाई करने की तैयारी में है. आरोपी के घर को हथौड़े से तोड़ा जाएगा. फरहान के घर तक पहुंचने का रास्ता संकरा होने के कारण बुलडोजर नहीं जा सकेगा. यही कारण है कि आरोपी फरहान के घर पर बुलडोजर नहीं हथौड़ों से एक्शन होगा. जिला प्रशासन ने 13 सितंबर को साद, साहिल और फरहान को नोटिस भेजा था. इनमें से साद और साहिल के घर पर बुलडोजर कार्रवाई हो चुकी है. वहीं फरहान को जिला कोर्ट से स्टे मिल गया था. अब प्रशासन हाई कोर्ट से स्टे हटवाकर कार्रवाई की तैयारी में है.

हाई कोर्ट से स्टे हटवाने की तैयारी

दरअसल, 13 सितंबर को प्रशासन ने अर्जुन नगर स्थित लव जिहाद में आरोपी साद और साहिल के घर पर बुलडोजर कार्रवाई की थी. भारी पुलिस बल के बीच दोनों के घरों को गिरा दिया गया था. तीसरे आरोपी फरहान की कोर्ट में पेशी के कारण कार्रवाई नहीं की गई थी. न्यायालय से उसे स्टे ऑर्डर भी मिल गया था. इसके बाद कोर्ट ने कलेक्टर और एसडीएम से जवाब मांगा था. अब प्रशासन हाई कोर्ट जाने की तैयारी में है. कोर्ट से स्टे हटवाकर कार्रवाई की जाएगी.

फरहान के पिता ने पुलिस पर लगाए आरोप

लव जिहाद मामले में आरोपी फरहान के पिता रिजवान ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट की मुताबिक रिजवान ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने हमसे 10 लाख रुपये मांगे थे. हमने किसी तरह 2 लाख रुपये ही दे पाए लेकिन 8 लाख रुपये की व्यवस्था नहीं कर पाए. पुलिस ने 15 दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद मिसरोद पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया.

ये भी पढ़ें: MP News: इंदौर के एमवाय अस्पताल में बच्चों की मौत का मामला, राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग ने कलेक्टर को दिया नोटिस, 3 दिनों में मांगा जवाब

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, ये पूरा मामला भोपाल के एक निजी कॉलेज में छात्राओं के साथ दुष्कर्म और उनके वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का है. इस मामले में साद, साहिल और फरहान के अलावा नबील, अली और अबरार भी शामिल हैं. फरहान खान को मुख्य आरोपी बनाया गया है. पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड है. अबरार, कोलकाता का रहने वाला है जो बीच में पढ़ाई छोड़कर वापस चला गया है. नबी, बिहार का रहने वाला है. इन दोनों की तलाश जारी है.

Exit mobile version