Vistaar NEWS

Bhopal: महंगी गाड़ी और गिफ्ट के जरिए युवतियों को फंसाते थे आरोपी, Love Jihad केस में हुआ बड़ा खुलासा

love jihad

प्रतीकात्मक चित्र

Bhopal Love Jihad: मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों से लव जिहाद के कई मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच भोपाल TET कॉलेज से सामने आए लव जिहाद के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. इस मामले की जांच में पेश की गई महिला आयोग की रिपोर्ट में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. इस रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि विशेष वर्ग के लड़के गरीब लड़कियों को टारगेट बनाते थे. उनके खिलाफ महंगी गाड़ियां और गिफ्ट के जरिए लड़कियों को फंसाने के तथ्य मिले हैं.

महिला आयोग की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

भोपाल लव जिहाद केस में महिला आयोग की जांच रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. टीम को जांच के दौरान विशेष वर्ग के लड़कों द्वारा गरीब लड़कियों को महंगी गाड़ियां और गिफ्ट के जरिए फंसाने के तथ्य मिले हैं. इस मामले में सरकारी योजना के तहत मिलने वाले फायदे की भी जांच करने की सिफारिश दी गई है.

फंडिंग एंगल से जांच

राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा इस मामले में जांच रिपोर्ट सौंपी जाने के बाद पुलिस फंडिंग एंगल से जांच कर रही है. इस केस में गिरफ्तार आरोपी फरहान खान के बैंक खातों से एक साल में 50 लाख का लेनदेन का खुलासा हुआ है. साथ ही यह बात भी सामने आई है कि वह शेयर ट्रेडिंग में लड़कियों के खाते का उपयोग करता था . ऐसे में पुलिस इस मामले में फंडिंग एंगल की भी जांच में जुट गई है.

क्या है भोपाल लव जिहाद केस?

पूरा मामला भोपाल के निजी इंजीनियरिंग कॉलेज TIT का है. कॉलेज के पूर्व छात्रों के गिरोह ने कॉलेज की हिंदू लड़कियों से दोस्ती कर उन्हें प्रेम जाल में फंसाया. इसके बाद उनके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो भी बना लिए. इन वीडियो के जरिए आरोपी छात्राओं को ब्लैकमेल करने लगे और उसकी सहेलियों को बुलाया. उनके साथ भी आरोपियों ने ऐसा ही किया.

ये भी पढ़ें- Jabalpur: विस्तार न्यूज की खबर का बड़ा असर, बारिश से पहले बुजुर्ग विमला केवट को मिलेगा नया घर

राष्ट्रीय महिला आयोग ने किया जांच कमेटी का गठन

इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने 3 सदस्यीय जांच समिति गठित की है. पूर्व DGP निर्मल कौर की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किया गया है. यह जांच समिति 3-5 मई तक भोपाल का दौरा करेगी. इस दौरान जांच समिति सभी पक्षों से मुलाकात कर विस्तृत रिपोर्ट बनाएगी और फिर आयोग को सौंपेगी.

ये भी पढ़ें- ‘बच्चे-बूढ़े, नौजवान; किसी को नुकसान हुआ तो…’, फिर नजर आया पूर्व विधायक रामबाई का दबंग स्टाइल, VIDEO वायरल

Exit mobile version