Vistaar NEWS

Love Jihad Case: आरोपी छात्राओं को कोल्डड्रिंक में मिलाकर पिलाते थे शराब, बेहोशी की हालत में बना लेते थे वीडियो

love jihad

प्रतीकात्मक चित्र

Love Jihad Case: भोपाल (Bhopal) के लव जिहाद मामले में रोज कोई ना कोई खुलासा हो रहा है. पुलिस इस मामले में आरोपियों से पूछताछ की और नई बात सामने आई है. आरोपी फरहान छात्राओं को शराब और गांजे की मदद से छात्राओं को बेहोश करता था. इसके बाद उनके वीडियो रिकॉर्ड कर लिया करता था.

सिगरेट में गांजा मिलाकर पीने के लिए देते थे

फरहान ने पुलिस को बताया छात्राओं को रूम में पार्टी और पढ़ाई के बहाने से बुलाते थे. लड़कियों को कोल्डड्रिंक में शराब मिलकर देते थे. इसके साथ ही सिगरेट में गांजा भरकर देते थे. जैसे ही छात्राएं इसका सेवन करती थीं, बेहोश जाया करती थी. बेहोशी की हालत में पहले से कुछ विशेष स्थानों पर रखे मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड किए जाते थे.

फरहान का किया गया एनकाउंटर

शुक्रवार देर रात सीहोर के पास बिलकिसगंज में पुलिस ने आरोपी फरहान का शॉर्ट एनकाउंटर कर दिया. आरोप है कि फरहान ने सब इन्स्पेक्टर से बंदूक छुड़ाकर भागने की कोशिश की. इसी बीच पुलिस की फायरिंग में आरोपी को पैर में गोली और घायल हो गया. उसे भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सब इंस्पेक्टर ने इस मामले में FIR दर्ज कराई है.

राष्ट्रीय महिला आयोग ने किया जांच कमेटी का गठन

इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने 3 सदस्यीय जांच समिति गठित की है. पूर्व DGP निर्मल कौर की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किया गया है. यह जांच समिति 3-5 मई तक भोपाल का दौरा करेगी. इस दौरान जांच समिति सभी पक्षों से मुलाकात कर विस्तृत रिपोर्ट बनाएगी और फिर आयोग को सौंपेगी.

पोर्न साइट्स पर वीडियो अपलोड करने वाला था आरोपी फरहान

इस मामले में आरोपी फरहान ने खुलासा किया है कि वह छात्राओं के वीडियो पोर्न साइट्स पर अपलोड करने वाला था. उसने बताया कि इंदौर की कई छात्राएं उसके बुलाने पर नहीं आती थीं. कई बार वह लड़कियों के घरों पर हंगामा कर चुका था. जब ये बात उसके साथी अबरार और नबील को मालूम चली तो उन्होंने उसे आइडिया दिया, जो वीडियो पहले रिकॉर्ड किए गए हैं उन्हें पोर्न साइट्स पर अपलोड कर दो. इसके लिए आरोपी के दोनों साथियों ने वीडियो अपलोडिंग का तरीका और इससे पैसे कैसे कमाए जाएं ये सीखा था. अबरार और नबील दोनों फरहान के कॉलेज में जूनियर और काफी करीबी थे.

ये भी पढ़ें: Bhopal: हिंदू छात्राओं से रेप का आरोपी फरहान एनकाउंटर में घायल; विश्वास सारंग बोले- पैर में नहीं, छाती में गोली मारनी थी

मामले की टाइमलाइन

भोपाल में 11 अप्रैल को हिंदू छात्राओं ने बाग सेवनिया पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई. 13 अप्रैल को पुलिस ने फरहान को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस ने गहराई के साथ जांच करना शुरू किया. बाग सेवनिया थाने में जीरो FIR दर्ज करने के बाद इसे अशोका गार्डन और जहांगीराबाद पुलिस थाने भेज दिया गया. इसी मामले में 20 अप्रैल को दूसरे आरोपी साद को गिरफ्तार किया गया. वहीं तीसरे आरोपी साहिल को पन्ना से पुलिस से गिरफ्तार किया. अभी तक 5 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

डीसीपी संजय अग्रवाल ने बताया साहिल ने फेसबुक पर निक्की नाम से फेसबुक आईडी बना रखी थी. वह हिंदू बनकर हिंदू लड़कियां फंसाता था. पुलिस उसका पूरा रिकॉर्ड खंगाल रही है.

Exit mobile version