Vistaar NEWS

MP News: यासीन मछली का गुर्गा राजगढ़ से गिरफ्तार, 85 हजार की एमडी ड्रग्स के साथ डीलिंग के लिए गया था

Rajgarh Machli gang member Sanabbar arrested with MD drugs

राजगढ़ से मछली गैंग का गुर्गा गिरफ्तार

MP News: मध्य प्रदेश पुलिस ने यासीन मछली के गुर्गे ड्रग्स तस्कर सनब्बर को राजगढ़ से गिरफ्तार किया है. यासीन की गिरफ्तारी 22 जुलाई 2025 को हुई थी. उसके बाद से पेडलर के तौर पर सनब्बर का नाम सामने आ रहा था. आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

85 हजार की ड्रग्स बरामद

दरअसल, सनब्बर भोपाल के ऐशबाग इलाके का रहने वाला है. आरोपी राजगढ़ ट्रक की डिलीवरी देने गया था. मुखबिर की जानकारी पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से 85 हजार रुपये की एमडी ड्रग्स बरामद की.

सारंगपुर में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक शख्स गोल्डन कलर की कार के साथ तारागंज रोड पर खड़ा है और उसके पास एमडी ड्रग्स भी है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा. पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना नाम सनब्बर अंसारी बताया जो ऐशबाग के बोगदापुल बाग फरहद अफजा निवासी होना बताया.

ये भी पढ़ें: MP Weather Update: एमपी में कड़ाके की सर्दी का सितम, भोपाल में टूटा 84 साल का रिकॉर्ड, 21 जिलों में शीतलहर का अलर्ट

सनब्बर के भाई के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज

सनब्बर पर पहले भी कई मामले दर्ज हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी मछली गैंग का अहम सदस्य है. उसके भाई शाकिर को हाल ही में क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था. आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Exit mobile version