Vistaar NEWS

होली पर नमाज का समय बदलने को लेकर बयानबाजी तेज, धर्मेंद्र लोधी- बदलना चाहिए, आरिफ मसूद ने किया पलटवार

Rhetoric intensifies over changing the timing of Friday prayers

जुमे की नमाज का समय बदलने को लेकर बयानबाजी तेज

MP News: इस बार होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ रही है. इसे लेकर राजनीति गलियारों में बयानबाजी तेज हो गई है. मध्य प्रदेश सरकार में पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी (Dharmendra Bhav Singh Lodhi) ने नमाज के समय बदलने को लेकर कहा कि करना चाहिए. होली साल में एक बार आती है और जुमा साल में 52 बार आता है.

‘नमाज का समय नहीं बदलेगा’

पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी के बयान के जवाब में भोपाल मध्य सीट से विधायक आरिफ मसूद ने पलटवार करते हुए कहा कि उनके कहने से नमाज का समय नहीं बदलेगा. होली भी होगी और नमाज भी होगा. जनता ने इसकी मांग नहीं की है. पहले भी इसे मनाते आ रहे हैं. पहले भी कई बार जुमा और होली एक ही दिन आया है.

उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज कल बीजेपी में ऐसा चल रहा है कि जो पार्टी में पीछे जा रहा होता है तो वो ऐसे बयान देता है. नफरत वाले मुद्दे फेवरेट हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें: महू में थी बड़ी साजिश की तैयारी! पुलिस को सर्चिंग के दौरान मिला था मिर्ची का घोल और खौलता पानी

धर्मेंद्र लोधी ने क्या कहा था?

होली के दिन उत्तर प्रदेश में नमाज का समय बदला गया है. इस पर बयान देते हुए पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि होली साल में एक बार आती है और जुमा साल में 52 बार आता है. दोनों एक साथ आ रहे हैं. मध्य प्रदेश शांति का टापू है और बना रहेगा. निश्चित तौर पर होली का त्योहार जोश और खरोश से मनाया जाएगा. इसमें कोई दिक्कत और परेशानी नहीं है.

यूपी में नमाज का समय बदला गया है क्या मध्य प्रदेश में भी इसका समय बदला जाना चाहिए, इसका जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि होली साल में एक बार आती है. समय में बदलाव होना चाहिए. उन्होंने कहा कि करना ही चाहिए,सामाजिक सौहार्द दिखाना चाहिए.

Exit mobile version