Vistaar NEWS

Bhopal Drug Lab Busted: भोपाल से मिली 92 करोड़ की एमडी ड्रग्स, सूरत से हवाला के जरिए आता था पैसा, मुंबई से मंगवाए जाते थे केमिकल्स, DRI ने सील की फैक्ट्री

Bhopal Drugs seize

भोपाल: जगदीशपुरा से 92 करोड़ की एमडी ड्रग्स बरामद

Bhopal Drug Bust: डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (DRI) ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जगदीशपुरा से ड्रग्स बड़ी खेप बरामद की है. शनिवार यानी 16 अगस्त को बैरसिया रोड स्थित जगदीशपुरा (इस्लामनगर) में डीआरआई ने छापेमारी की. यहां से 61.20 किलो तरल मेफेड्रोन (एमडी ड्रग्स) और 541 किलो कच्चा माल बरामद किया है. इसके साथ ही ड्रग्स बनाने में शामिल केमिस्ट और उसके हेल्पर को हिरासत में लिया गया है. अब तक इस मामले में 7 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

ऑपरेशन ‘क्रिस्टल ब्रेक’ के तहत कार्रवाई

DRI ने ये कार्रवाई ऑपरेशन ‘क्रिस्टल ब्रेक’ के तहत की है. इसका विदेश से कनेक्शन सामने आया है. छापेमारी में खुलासा हुआ कि विदेश में बैठे मास्टरमाइंड के इशारे पर अवैध काम किए जा रहे थे. ड्रग्स फैक्ट्री से जो कच्चा माल बरामद किया गया, उसमें मेथिलीन डाइक्लोराइड, एसीटोन, हाइड्रोक्लोरिक एसिड, मोनोमेथिलमाइन और 2-ब्रोमो शामिल है. इसी के सहारे ड्रग्स को तैयार किया जाता था.

सूरत से आता था हवाला का पैसा, मुंबई से केमिकल्स

डीआरआई ने बताया कि ये फैक्ट्री पिछले महीने यानी जुलाई से संचालित की जा रही थी. यहां ड्रग्स बनाने के लिए मुंबई से कच्चा माल और केमिकल्स मंगवाया जाते थे. उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक सप्लायर को पकड़ा गया है, उसने बताया कि केमिकल्स मुंबई के भिंवडी से सप्लाई किए जाते थे. मुंबई से 2 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में जो सबसे बड़ा खुलासा हुआ है वो ये है कि ड्रग्स बनाने के लिए पैसा गुजरात के सूरत से हवाला के जरिए आता था.

फैक्ट्री को टीन शेड से ढंका गया था

जिस घर में ड्रग्स बनाने का काम चल रहा था, उसे टीन शेड से ढंका हुआ था. घर के भीतर केमिकल्स मिक्सर यूनिट, प्रोसेसिंग यूनिट और कई हाई टेम्परेचर मशीनों को लगाया गया था. लंबे से यहां केमिकल्स की ढुलाई और ड्रग्स बनाने का काम किया जा रहा था. DRI ने ड्रग्स फैक्ट्री वाले मकान को सील कर दिया गया है.

विदिशा के रज्जाक ने खरीदा था प्लॉट

जिस घर में ड्रग्स की अवैध फैक्ट्री संचालित की जा रही थी, उसे विदिशा के रज्जाक नाम के शख्स ने 16 जुलाई को भोपाल के जहांगीराबाद में रहने वाले सबिहा खान से खरीदा था. ये घर 622 वर्गफीट आकार का है, जिसकी कीमत 13.50 लाख रुपये है. इसी महीने एक अगस्त को घर में डोमेस्टिक बिजली मीटर लगाया गया था.

ये भी पढ़ें: MP Monsoon: 25 साल का टूटा रिकॉर्ड, अगस्त में हुई अब तक की सबसे कम बारिश, मौसम विभाग ने 9 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया

‘जहरीला कचरा खाने से जानवरों की हुई मौत’

फैक्ट्री के आसपास रहने वाले लोगों ने दावा किया है कि मकान के अंदर देर रात काम चलता था. कभी-कभी अजीब सी गंध आती थी. रहवासियों का कहना है कि मकान के आसपास से गुजरने पर आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत होती थी. इसके साथ ही दावा किया गया कि जहरीला कचरा खाने से जानवरों की मौत भी हो गई.

10 महीने पहले भी पकड़ी गई थी एमडी ड्रग्स

आज से लगभग 10 महीने पहले यानी 6 अक्टूबर 2024 को दिल्ली नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और गुजरात एटीएस ने राजधानी भोपाल के कटारा हिल्स स्थित बगरोदा में स्थित एक फैक्ट्री पर छापा मारा था. यहां से 900 किलो एमडी ड्रग्स बरामद की गई थी, जिसकी कीमत 1814 करोड़ रुपये आंकी गई थी.

Exit mobile version