Vistaar NEWS

Bhopal Metro: भोपाल मेट्रो में आपका स्वागत है! आज से आम लोग भी करेंगे सफर, मिनिमम किराया केवल 20 रुपये

Bhopal Metro Commercial operations begin today

भोपाल मेट्रो

Bhopal Metro: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और सीएम मोहन यादव ने शनिवार (20 दिसंबर) को हरी झंडी दिखाकर भोपाल मेट्रो का शुभारंभ किया. मेट्रो का रविवार (21 दिसंबर) से कमर्शियल रन शुरू हो जाएगा. इसी के साथ भोपाल देश का 26वां और मध्य प्रदेश का दूसरा शहर बन चुका है जहां मेट्रो का संचालन हो रहा है.

एक साल के भीतर दूसरी मेट्रो ट्रेन

मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है, जहां एक ही साल में दो शहरों में मेट्रो ट्रेन का संचालन शुरू हुआ है. इसी साल 31 मई को पीएम नरेंद्र मोदी ने भोपाल से इंदौर मेट्रो को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई थी. इसके साथ ही यूपी और महाराष्ट्र के बाद एमपी तीसरा राज्य बन गया है, जहां एक से ज्यादा शहरों में मेट्रो ट्रेन संचालित की जा रही है.

सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगी

मेट्रो सुभाष नगर से एम्स के बीच चलेगी. सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक कुल 17 ट्रिप रहेंगी. सुभाष नगर स्टेशन से चलकर ट्रेन केंद्रीय विद्यालय, डीबी मॉल, एमपी नगर, रानी कमलापति, डीआरएम ऑफिस, अलकापुरी और एम्स तक जाएगी. सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन के पास ही डिपो बनाया गया है. हर मेट्रो स्टेशन पर 75 मिनट पर ट्रेन उपलब्ध रहेगी. शुरुआती चरण में ऐसी ही व्यवस्था रहेगी. यात्रियों की संख्या बढ़ने के बाद ट्रेन की संख्या और फ्रीक्वेंसी बढ़ाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: Bhopal Metro में CM मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री खट्टर ने किया सफर, मुख्यमंत्री बोले- जनता उत्साह से लबरेज है

दो स्टेशनों के बीच किराया 20 रुपये

फिलहाल स्टेशनों पर टिकट ऑनलाइन की जगह मैन्युअल ही मिलेंगे, यानी यात्रियों को स्टेशन काउंटर से ही टिकट लेना होगा. मेट्रो को किराया के हिसाब से तीन जोन में बांटा गया है. पहले दो स्टेशन के बीच किराया 20 रुपये, तीन से पांच के बीच 30 रुपये और 6 से 8 के बीच किराया 40 रुपये रखा गया है.

Exit mobile version