Vistaar NEWS

Bhopal Metro Fare: भोपाल मेट्रो के लिए जारी हुई किराये की लिस्ट; सफर के लिए देना होगा 20, 30 और 40 रुपये

File Photo

File Photo

MP News: भोपाल मेट्रो के लिए किराया लिस्ट जारी कर दिया है. 20 दिसंबर को भोपाल मेट्रो का शुभारंभ होने जा रहा है. वहीं 21 दिसंबर से लोगों के लिए मेट्रो का सफर शुरू होगा. अब मध्य प्रदेश मेट्रो के द्वारा भोपाल मेट्रो के पहले चरण ऑरेंज लाइन ‘प्रायोरिटी कॉरिडोर’ के लिए किराया लिस्ट जारी कर दिया गया है.

किराया स्टेशनों की संख्या के आधार पर जोन में विभाजित

जोन-01 (01 से 02 स्टेशन): 20 रुपये

जोन-02 (03 से 05 स्टेशन): 30 रुपये

जोन-03 (06 से 08 स्टेशन): 40 रुपये

21 दिसंबर से शुरू होगा कमर्शियल रन

21 दिसंबर से एम्स मेट्रो स्टेशन और सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन के बीच कमर्शियल रन शुरू होगा. लगभग 7 किमी के इस ऑरेंज लाइन में 8 स्टेशन शामिल हैं. एम्स, अलकापुरी, डीआरएम ऑफिस, रानी कमलापति स्टेशन, एमपी नगर, बोर्ड ऑफिस चौराहा, केंद्रीय विद्यालय और सुभाष नगर शामिल हैं. बता दें कि एमपी मेट्रो में प्रतिदिन कुल 17 ट्रिप (एम्स से सुभाष नगरः 09 ट्रिप, सुभाष नगर से एम्सः 08 ट्रिप) हैं

एम्स से पहली ट्रेन सुबह 9:00 बजे प्रस्थान करेगी. सुभाष नगर से पहली ट्रेन सुबह 9:40 बजे प्रस्थान करेगी. अंतिम ट्रेन 19:00 बजे एम्स से प्रस्थान करेगी. अंतिम ट्रेन 18:25 बजे सुभाष नगर से प्रस्थान करेगी.

500 से ज्यादा यात्रियों को अनुमति नहीं

वहीं मेट्रो ने यात्रियों के लिए मेट्रो ने जारी किया महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है. यात्री सुरक्षा और परिचालन मानकों को ध्यान में रखते हुए, एक समय में स्टेशन परिसर में अधिकतम 500 यात्रियों को प्रवेश की अनुमति होगी. निर्धारित प्लेटफार्मः टर्मिनल स्टेशनों सहित सभी स्टेशनों पर ट्रेनें केवल प्लेटफार्म नंबर 1 से ही चलेंगी. प्रवेश और निकास के लिए प्रत्येक स्टेशन पर विशिष्ट द्वार निर्धारित किए गए हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य है.

भोपाल मेट्रो की प्रमुख विशेषताएं

भोपाल मेट्रो सिर्फ एक परिवहन प्रणाली ही नहीं है, बल्कि शहर की प्रगति का प्रतीक है. शुभारंभ के साथ, भोपाल एक आधुनिक, हरित और सुलभ राजधानी बनने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ा रहा है.

ये भी पढ़ें: जबलपुर में 4 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए GST इंस्पेक्टर और असिस्टेंट कमिश्नर CBI कोर्ट में पेश, 22 दिसंबर तक की रिमांड

Exit mobile version