Vistaar NEWS

Bhopal Metro का हुआ शुभारंभ, CM मोहन यादव बोले- आज से भोपाल और मध्य प्रदेश का नया इतिहास शुरू हुआ

Bhopal Metro starts today.

भोपाल मेट्रो का आज से शुभारंभ.

Bhopal Metro: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज से मेट्रो का शुभारंभ हो गया है. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हरी झंडी दिखाकर भोपाल मेट्रो का उद्घाटन किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री खट्टर ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी का स्नेह मध्य प्रदेश के साथ है. प्रधानमंत्री का जन्मदिन था और प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में थे. इस बात से आप समझिए कि प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश से कितना स्नेह करते हैं. मध्य प्रदेश में उद्योग बड़ी संख्या में लग रहे हैं.’

विशांत श्रीवास्तव

‘PM मोदी के नेतृत्व में हम अमेरिका को पीछे छोड़ने वाले हैं’

CM मोहन यादव ने कहा कि मेट्रो के इतिहास में हम तीसरे नंबर पर हैं. हम जल्द ही पीएम मोदी के नेतृत्व में अमेरिका को पीछे छोड़ने वाले हैं.

विशांत श्रीवास्तव

‘2027 तक हम तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत होंगे’

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मेट्रो शुभारंभ को लेकर पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश समेत पूरा देश तेजी से विकास कर रहा है. 2027 तक हम तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत होंगे.’

विशांत श्रीवास्तव

‘आज भोपाल और मध्य प्रदेश का नया इतिहास शुरू हुआ’

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मेट्रो शुभारंभ पर प्रदेश वासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि आज भोपाल और मध्य प्रदेस का नया इतिहास शुरू हुआ है.

विशांत श्रीवास्तव

'एक करोड़ 20 लाख लोग मेट्रो में सफर करते हैं'

केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने जानकारी देते हुए बताया, ‘इस समय देश में एक करोड़ 40 लाख मेट्रो में सफर कर रहे हैं. केवल दिल्ली में ही 70 लाख लोग सफर करते हैं. दिल्ली में हर रोज लोग 400 किमी का सफर करते हैं.’

विशांत श्रीवास्तव

‘प्रधानमंत्री का स्नेह मध्य प्रदेश के साथ है’

केंद्रीय मंत्री खट्टर ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी का स्नेह मध्य प्रदेश के साथ है. प्रधानमंत्री का जन्मदिन था और प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में थे. इस बात से आप समझिए कि प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश से कितना स्नेह करते हैं. मध्य प्रदेश में उद्योग बड़ी संख्या में लग रहे हैं.’

विशांत श्रीवास्तव

‘मध्य प्रदेश निवेशकों की पसंद बना’

भोपाल मेट्रो के शुभारंभ पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भोपालवासियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि हाल ही के सालों में मध्य प्रदेश देश और दुनिया के निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है.

विशांत श्रीवास्तव

मेट्रो के शुभारंभ पर PM मोदी ने दिया संदेश

भोपाल मेट्रो के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री मोदी ने संदेश दिया है. पीएम मोदी ने वीडियो मैसेज के जरिए भोपाल की जनता को संदेश दिया है.

विशांत श्रीवास्तव

कल से पब्लिक कर सकेगी सफर

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भोपाल मेट्रो का शुभारंभ कर दिया है. कल से पब्लिक भी मेट्रो में सफर कर सकेगी.

विशांत श्रीवास्तव

भोपाल मेट्रो का शुभारंभ

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हरी झंडी दिखाकर भोपाल मेट्रो का शुभारंभ कर दिया है. भोपाल मेट्रो सुभाष नगर स्टेशन से एम्स स्टेशन तक जाएगी.

विशांत श्रीवास्तव

केंद्रीय मंत्री खट्टर और CM मोहन यादव सुभाष नगर पहुंचे

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन पहुंच चुके हैं. बस थोड़ी देर में मेट्रो का शुभारंभ होगा.

विशांत श्रीवास्तव

ट्रैफिक से मिलेगी निजात

भोपाल मेट्रो के शुभारंभ के साथ ही शहरवासियों को यात्रा करने के साधन का एक और विकल्प मिल जाएगा. इसके साथ ही ट्रैफिक से भी निजात मिलेगी.

विशांत श्रीवास्तव

प्रायोरिटी कॉरिडोर की लागत 2 हजार करोड़ से ज्यादा

भोपाल मेट्रो की अनुमानित लागत 10 हजार 33 करोड़ रुपये है. इसमें प्रायोरिटी कॉरिडोर की लागत 2 हजार 225 करोड़ रुपये है.

विशांत श्रीवास्तव

6 सालों का इंतजार होगा खत्म

भोपाल वासियों का पिछले 6 सालों का इंतजार खत्म होगा. भोपाल मेट्रो के पहले चरण ऑरेंज लाइन ‘प्रायोरिटी कॉरीडोर’ का शुभारंभ किया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ऑरेंज लाइन का उद्घाटन करेंगे.

Exit mobile version