Vistaar NEWS

Bhopal Metro: आमदनी अठन्नी, खर्चा रुप्पैया! भोपाल मेट्रो के एक महीने पूरे, हर दिन 8 लाख खर्च, कमाई केवल 39 हजार रुपये

Bhopal Metro

भोपाल मेट्रो

Bhopal Metro: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मेट्रो की शुरुआत 21 दिसंबर 2025 को हुई थी. इसे अब एक महीने पूरे हो चुके हैं. शहर को रफ्तार देने के लिए जिस मेट्रो को चलाया गया, अब वही यात्रियों का इंतजार कर रही है. रोजाना ट्रेन चलाना भी फायदा का सौदा साबित नहीं हो रहा है.

खर्च 8 लाख रुपये और कमाई 39 हजार रुपये

भोपाल मेट्रो के कमर्शियल रन को एक महीना पूरा हो चुका है. मेट्रो की कमाई से ज्यादा उस पर खर्च किया जा रहा है. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक आंकड़ों की बात करें तो मेट्रो का ऑपरेशन कॉस्ट करीब 8 लाख रुपये है. 21 दिसंबर से लेकर अब तक औसतन टिकट बिक्री से लगभग 39 हजार रुपये की कमाई हुई, जो खर्च से कई गुना कम है. टिकट बिक्री की बात करें तो औसतन रोजाना 1290 टिकट की बिक्री हो रही हैं.

ट्रेन के फेरों की संख्या घटाई गई

यात्रियों की लगातार संख्या में कमी होने की वजह से भोपाल मेट्रो रेल प्रबंधन को 14 दिनों के भीतर ही शेड्यूल बदलना पड़ा था. वर्तमान की बात करें तो मेट्रो दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है, जो पहले सुबह 9 बजे से चलती थी. वहीं, इसकी आखिरी ट्रिप शाम 7.30 बजे होती है. जहां पहले मेट्रो 17 फेरे लगाती थी, अब ये घटकर 13 रह गए हैं.

यात्रियों की कमी क्यों हो रही है?

ये भी पढ़ें: Bhopal News: सीएमएचओ कार्यालय में पदों की खुली अनियमितता, फार्मासिस्ट संभाल रहे नर्सिंग शाखा

भोपाल मेट्रो प्रबंधन का क्या कहना है?

भोपाल मेट्रो रेल प्रबंधन को आशा है कि आने वाले समय में यात्रियों की संख्या बढ़ेगी और घाटे की भरपायी हो जाएगी. मैनेजमेंट से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि आगामी समय में मेट्रो का विस्तार मंडीदीप और सीहोर तक होगा जिससे लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी. इसके साथ ही मेट्रो को फायदा भी मिलेगा.

Exit mobile version