Bhopal Metro: भोपाल मेट्रो का शुभारंभ 20 दिसंबर को जोर-शोर से हुआ था लेकिन अब यात्रियों की कमी से जूझ रही है. इसी वजह से ट्रेन की टाइमिंग को बदल दिया गया है. अब पहली ट्रेन सुबह 9 बजे नहीं चलेगी. शेड्यूल को बदला गया है. इसके साथ ही ट्रिप को घटा दिया गया है.
दोपहर 12 बजे रवाना होगी पहली ट्रेन
नए शेड्यूल के मुताबिक एम्स मेट्रो स्टेशन से पहली ट्रेन दोपहर 12 बजे चलेगी. दोपहर 12.03 बजे अलकापुरी, डीआरएम ऑफिस दोपहर 12.07 बजे, रानी कमलापति स्टेशन दोपहर 12.11 बजे, एमपी नगर दोपहर 12.14 बजे, बोर्ड ऑफिस दोपहर 12.18 बजे, केंद्रीय विद्यालय दोपहर 12.22 बजे और आखिरी में सुभाष नगर स्टेशन दोपहर 12.25 बजे पहुंचेगी.
वहीं, सुभाष नगर स्टेशन से ट्रेन दोपहर 12.40 बजे रवाना होगी. केंद्रीय विद्यालय दोपहर 12.43 बजे, बोर्ड ऑफिस दोपहर 12.47 बजे, एमपी नगर दोपहर 12.51 बजे, रानी कमलापति स्टेशन दोपहर 12.54 बजे, डीआरएम ऑफिस दोपहर 12.58 बजे, अलकापुरी दोपहर 1.02 बजे और दोपहर 1.05 बजे एम्स पहुंचेगी.
शाम 7.30 बजे आखिरी ट्रेन
एम्स से शाम 7.30 बजे आखिरी ट्रेन रवाना होगी. अलकापुरी शाम 7.33 बजे, डीआरएम शाम 7.37 बजे, रानी कमलापति स्टेशन शाम 7.41 बजे, एमपी नगर शाम 7.44 बजे, बोर्ड ऑफिस शाम 7.48 बजे, केंद्रीय विद्यालय शाम 7.52 बजे और सुभाष नगर स्टेशन शाम 7.55 बजे पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें: Indore Water Crisis: इंदौर में दूषित पानी से 17वीं मौत, 20 नए मरीज मिले, 2354 घरों का हुआ सर्वे
13 ट्रिप में चलेगी ट्रेन
भोपाल मेट्रो की ट्रिप संख्या को भी घटाया गया है. पहले जहां एम्स और सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन दोनों को मिलाकर ट्रेन 17 ट्रिप लगाती थी. इसे घटाकर अब 13 कर दिया गया है. एम्स मेट्रो स्टेशन से सुभाष नगर के बीच 7 ट्रिप और सुभाषनगर मेट्रो स्टेशन से एम्स के बीच ट्रेन 6 ट्रिप लगाएगी.
भोपाल मेट्रो का कमर्शियल रन 21 दिसंबर से शुरू हुआ. पहले दिन मेट्रो को 6568 यात्री मिले. इसके बाद यात्री संख्या घटती गई. वहीं 30 दिसंबर को सबसे कम 967 यात्रियों मेट्रो की सवारी की.
