Vistaar NEWS

Bhopal Metro: 20 दिसंबर को PM मोदी दिखाएंगे भोपाल मेट्रो को हरी झंडी, CM मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर रहेंगे मौजूद

Bhopal Metro

भोपाल मेट्रो (फाइल फोटो)

Bhopal Metro Inauguration News: भोपालवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. लंबे इंतजार के बाद भोपाल मेट्रो ट्रेन के शुभारंभ की तारीख सामने आ गई है. 20 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली इस मेट्रो ट्रेन का शुभारंभ करेंगे. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी भोपाल आएंगे. इस मौके पर CM डॉ. मोहन यादव मेट्रोपोलिटन शहर का ऐलान भी कर सकते हैं.

20 दिसंबर से पटरी पर दौड़ेगी भोपाल मेट्रो

भोपाल मेट्रो 20 दिसंबर से पटरी पर दौड़ेगी. इस शुभारंभ कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. वह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ मिलकर भोपाल मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर उसे रवाना करेंगे. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे.

Exit mobile version