MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अब विधायकों को आधुनिक विश्रामगृह मिलने वाले हैं. पुराने विधायक विश्रामगृह का निर्माण साल 1958 में हुआ था, अब विधायकों को 3 स्टार होटल की तरह फ्लैट आने वाले समय में मिलेंगे. ये फ्लैट्स 18 महीने में बनकर तैयार होंगे. सीएम मोहन यादव ने भूमिपूजन किया. भूमिपूजन कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, शहरी विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह भी मौजूद रहे.
102 नए भवन बनेंगे
67 साल पुराने भवनों की जगह 102 नया आधुनिक फ्लैट बनाए जाएंगे. जिनकी लागत 159 करोड रुपए बताई जा रही है, हालांकि सरकार ने 10 महीने पहले हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया था कि विधायकों के जर्जर भवनों की जगह आधुनिक फ्लैट बनाया जाएंगे. इन आधुनिक फ्लैट की यदि बात करें तो तीन बेडरूम, डाइनिंग रूम, किचन, बाथरूम, ऑफिस रूम और स्टाफ के लिए अलग से कमरे होगा.
बाबा भीमराव अंबेडकर जी के आदर्शों पर चल रही हमारी सरकार विकास के नित-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 21, 2025
आज भोपाल में नवीन विधायक विश्राम गृह के लिए भूमिपूजन किया। नवाचार और आधुनिक तकनीक के साथ निर्मित होने वाला यह भवन विश्राम गृह नहीं, बल्कि सेवा गृह का रूप होगा। pic.twitter.com/WFV5pa91Z2
हर फ्लैट लगभग 2600 स्क्वायर फीट का होगा. फ्लैट के साथ फर्नीचर भी दिया जाएगा. आधुनिक फ्लैट्स को 5 ब्लॉक में बांटा जाएगा. हरियाली और प्राकृतिक रोशनी एवं हवा का विशेष ध्यान रखा जाएगा, इसके साथ ही जिम और योगा आधुनिक विधायक विश्राम गृह में रहेगा.
ये भी पढ़ें: MP News: भोपाल में दुकान बंद होने के बाद भी रातभर बिकती है शराब! शटर के नीचे से युवक ने ली बोतल, Video
‘विश्राम भवन नहीं सेवा भवन हैं’
भूमि पूजन के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि नए दौर के नए समय में मध्य प्रदेश लगातार बढ़ रहा है. यह विश्राम भवन नहीं सेवा भवन हैं, विधायकों के कार्यालय भी आधुनिक होना चाहिए. पहले चरण में 102 आवास बनाए जा रहे हैं. उसके बाद दूसरे चरण में भी आधुनिक विधायक विश्राम गृह बनेंगे.
