Vistaar NEWS

Bhopal: मॉलिक्यूल पब में पार्टी के नाम पर परोसी जा रही थी ड्रग्स, आबकारी विभाग ने मारा छापा, बजरंग दल ने किया हंगामा

Bhopal: Bajrang Dal worker creates ruckus in Molecule Air Pub

भोपाल: मॉलिक्यूल एयर पब में बजरंग दल के कार्यकर्ता का हंगामा

Bhopal News: भोपाल के 10 नंबर मार्केट में स्थित मॉलिक्यूल पब में शनिवार देर रात जमकर हंगामा हुआ. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि पब में पार्टी में अश्लीलता की जा रही है और ड्रग्स भी परोसी जा रही है. बजरंग दल की सूचना पर आबकारी विभाग और हबीबगंज पुलिस पहुंची. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रबंधक और मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

बजरंग दल ने बंद करवाई पार्टी

भोपाल के 10 नंबर मार्केट स्थित मॉलिक्यूल पब में शनिवार यानी 14 जून को देर रात FLIX N PARTY के नाम पार्टी चल रही थी. बजरंग के दल के कार्यकर्ताओं ने पार्टी में अश्लीलता और ड्रग्स परोसे जाने को लेकर, कार्यक्रम तुरंत बंद करने के लिए कहा. इसे लेकर आयोजकों और कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी हो गई. कार्यकर्ताओं ने इस पूरे मामले की सूचना हबीबगंज पुलिस और आबकारी विभाग को दी. दोनों ने घटनास्थल का जायजा लिया. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आयोजकों और प्रबंधकों पर कार्रवाई की मांग की.

पुलिस ने कई लीटर शराब जब्त की

हबीबगंज पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कई लीटर शराब जब्त की है. वहीं बताया जा रहा है कि नशे की हालत में कई युवक-युवतियां मिले, जिनसे कड़ी पूछताछ की गई. वहीं प्रशासन, प्रबंधन पर कार्रवाई करने की तैयारी में है.

ये भी पढ़ें: इंदौर में कोरोना के 8 नए मरीज मिले, मध्य प्रदेश में मरीजों की संख्या 100 के पार, सभी को होम आइसोलेशन पर भेजा

विवादों से रहा है पुराना नाता

भोपाल के फेमस आर्किटेक्ट मिलिंद जुमड़े ने इंदौर के लॉ फ्लोरा होटल में आत्महत्या कर ली थी. जुमड़े ने सुसाइड नोट छोड़कर गए थे. इस नोट में मॉलिक्यूल एयर पब के पार्टनर प्रमेश मेहता का जिक्र किया गया था. वहीं इसी साल अलग-अलग मानकों पर खरा ना उतर पाने के कारण पब का लाइसेंस ही रद्द कर दिया गया था.

Exit mobile version