Vistaar NEWS

MP News: भोपाल में आधी रात 15 से ज्यादा बदमाशों ने 4 युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, कार से बाइक टकराने का मामला

Bhopal More than 15 miscreants beat up four youths with sticks case registered

भोपाल: 15 से ज्यादा बदमाशों ने 4 युवकों को लाठी-डंडों से पीटा

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रोहित नगर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 15 से ज्यादा बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. बदमाशों ने चार युवकों घेरकर पीटा. घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है, जिसका अब सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के अनुसार रोहित नगर के कवर्ड कैंपस में रहने वाले शेखर, अपने दोस्तों आकाश, नवल और विशाल के साथ अरेरा हिल्स तक गए हुए थे. यहां करीब दो बजे उनकी बाइक की टक्कर MP04 CM 0568 नंबर की कार से हो गई. इस टक्कर के बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया. मामला शांत ना होने पर शेखर और उसके दोस्तों ने डायल-112 बुला ली.

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डायल-112 शेखर और उसके दोस्तों को छोड़ने रोहित नगर के कवर्ड कैंपस तक आई. बदमाश भी पीछा करते हुए शेखर की कॉलोनी तक पहुंच गए. शेखर और उसके दोस्त घर से बाहर आए तो करीब 15 से ज्यादा बदमाशों ने चारों पर हमला कर दिया. लाठी-डंडों से कैंपस में घेरकर और दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.

ये भी पढ़ें: MP Weather Update: एमपी में तेज ठंड का असर, पचमढ़ी में पारा 5.8 डिग्री, 8 शहरों में कोल्ड वेव का अलर्ट

पुलिस ने मामला दर्ज किया

पूरे मामले की सूचना शाहपुरा पुलिस थाने को दी गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों के खिलाफ मारपीट समेत दूसरी धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भिजवाया. आरोपियों की तलाश जारी है. मारपीट करने वाले कई युवकों ने नकाब पहना हुआ था. बताया जा रहा है कि कई इनमें से कुछ बदमाश नशे में धुत थे.

Exit mobile version