Vistaar NEWS

Bhopal: आधी रात को बाजार खुलने पर भड़के सांसद आलोक शर्मा, बोले- काजी कैंप पाकिस्तान नहीं, रात 10 बजे बंद हों सभी बाजार

MP Alok Sharma (file photo)

सांसद आलोक शर्मा (फाइल तस्वीर)

Bhopal News: पुराने भोपाल के बाजार देर रात खुलने को लेकर सांसद आलोक शर्मा (Alok Sharma) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र को इसके लिए पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि जब न्यू मार्केट, बरखेड़ा और संत हिरदाराम नगर के बाजार रात 10 बजे बंद हो जाते हैं, तो काजी कैंप और शाहजहांनाबाद के बाजार क्यों खुले रहते हैं? उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि एक शहर में दो कानून नहीं चल सकते हैं.

‘काजी कैंप पाकिस्तान का हिस्सा नहीं’

सांसद आलोक शर्मा ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर कहा कि समय पर बाजार बंद कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि काजी कैंप पाकिस्तान का हिस्सा नहीं है, वो भी भोपाल का ही हिस्सा है. एक ही शहर में दो कानून नहीं चल सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि वे खुद अधिकारियों के साथ रात में शहर का निरीक्षण करेंगे और नियमों का पालन न करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Indore: इंदौर का कपल मेघालय के शिलॉन्ग में हुआ लापता, हनीमून मनाने गए थे, 11 मई को हुई थी शादी

‘टारगेट कर लव जिहाद के जाल फंसाया जा रहा है’

सांसद आलोक शर्मा ने लव जिहाद के खिलाफ बयान देते हुए कहा था कि किसी मियां में ताकत हो तो अब लव जिहाद करके दिखाए. मेरा जन्म दाढ़ी-टोपी से निपटने के लिए ही हुआ है. लव जिहाद करने वालों के लिए कड़ी से कड़ी सजा ब्राह्मण समाज देगा. ब्राह्मण समाज की छात्राओं को टारगेट किया जा रहा है. टारगेट कर लव जिहाद के जाल फंसाया जा रहा है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि सीएम मोहन यादव की सरकार लव जिहाद को रोकने का काम कर रही है. मध्य प्रदेश शांति का टापू है, यहां कोई लव जिहाद करता है तो उसकी गिरफ्तारी तो होगी ही, उसके साथ-साथ उसकी नसबंदी भी करा दी जाएगी. मुंडन कराके, जुलूस निकाला जाएगा.

Exit mobile version