Love Jihad: लव जिहाद (Love Jihad) मामले में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. अब इस मामले में हुजूर से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma) की एंट्री हुई है. उन्होंने इसे इस्लामिक कट्टरता की पैदाइश बता दिया. वहीं भोपाल से सांसद आलोक शर्मा (Alok Sharma) ने कहा कि लव जिहाद करने वालों की नसबंदी कराओ, मुंडन कराओ और फिर उनका जुलूस निकालो.
‘मध्य प्रदेश शांति का टापू’
सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि सीएम मोहन यादव की सरकार लव जिहाद को रोकने का काम कर रही है.मध्य प्रदेश शांति का टापू है, यहां कोई लव जिहाद करता है तो उसकी गिरफ्तारी तो होगी ही, उसके साथ-साथ उसकी नसबंदी भी करा दी जाएगी. मुंडन कराके, जुलूस निकाला जाएगा.
‘ये इस्लामिक कट्टरता की पैदाइश’
लव जिहाद मामले में हुजूर विधानसभा सीट से विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि लव जिहाद महापाप और घिनौना कृत्य है. यह इस्लामिक कट्टरता की पैदाइश है. ये लव जिहाद केवल भोपाल में नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में और देश में संचालित करने का षडयंत्र चल रहा है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार में डॉ. मोहन यादव जी के संज्ञान में यह बात लाई गई थी.
उन्होंने आगे कहा कि पुलिस कमिश्नर और पुलिस के आला अधिकारियों को मैंने बताया था कि इस घटना में केवल दो लड़के-लड़कियों का सवाल नहीं है, इस घटना में सैकड़ों लोग निकलेंगे. मैंने पहले ही कहा था कि इसकी जांच होनी चाहिए कि उन्हें मकान देने वाला कौन है? लड़कियों को मकान तक पहुंचने वाला कौन है? उनको वहां भोजन और खाना की व्यवस्था करने वाला कौन है?
‘लव जिहाद की कमर तोड़ी जानी चाहिए’
रामेश्वर शर्मा ने कहा कि इस लव जिहाद की पूरी घटना जिहादी मानसिकता का प्रमाण है. इसलिए लव जिहाद करने वालों की कमर भी तोड़ी जाए. हाथ पैर भी तोड़े जाएं और सार्वजनिक उनका अपमान भी किया जाए. सरकारी संपत्तियों पर इन्होंने जो बड़ी-बड़ी बिल्डिंग में तान रखी हैं तो उन बिल्डिंगों पर भी सवाल खड़ा होंगे. यह सब दिखता है कि इनको लव जिहाद के लिए पैसा भी कोई ना कोई फाइनेंस कर रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि बिना काम धंधे की इनकी बिल्डिंग कैसे खड़ी हो रही हैं. यह भी सवाल खड़ा हो रहा है. इन अपराधियों को कुचलने की मंशा पूरी तरह सरकार और समाज की होनी चाहिए. सभी सभ्रांत नागरिकों से मेरी करबद्ध प्रार्थना है कि- हम लोग जातिगत भाषणबाजी बहुत करते हैं, लेकिन जब हमारे समाज की किसी बेटी को कोई जिहादी फंसा कर उसके साथ लव-जिहाद करता है तो हम चुप क्यों बैठ जाते हैं?
ये भी पढ़ें: Bhopal: लव जिहाद मामले में बड़ा खुलासा, पोर्न साइट्स पर छात्राओं का वीडियो अपलोड करने वाला था आरोपी फरहान
‘किसी की भी बेटी हमारी भी बेटी है’
आरिफ मसूद ने कहा कि लव जिहाद गलत है. किसी की बेटी, हमारी भी बेटी है. बेटी-बहन को जाति धर्म के आधार पर नहीं देखना चाहिए. बहन-बेटियां हमारा सम्मान है, हमारी इज्जत हैं. जो भी बहन-बेटियों के साथ गलत कर रहा है, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उनके खिलाफ सजा का मैं खुद पक्षधर हूं.
उन्होंने कहा कि रहा सवाल दाढ़ी-टोपी वालों का तो यह भूल जाते हैं कि इन दाढ़ी और टोपी वालों ने अंग्रेजों से लड़कर देश को आजाद कराया है. अगर इस देश के सबसे बड़े देश भक्त कोई हैं तो वो दाढ़ी और टोपी वाले ही हैं. ये सिर्फ सस्ती लोकप्रियता के लिए बयानबाजी है.
