Vistaar NEWS

‘शारिक जैसे लोगों को फांसी होनी चाहिए…’, मछली परिवार पर बोले सांसद आलोक शर्मा – जो लव जिहाद करेगा, उसे नहीं छोड़ा जाएगा

Bhopal MP Alok Sharma

भोपाल सांसद आलोक शर्मा (फाइल तस्वीर)

MP News: भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने मछली परिवार को लेकर बड़ा बयान दिया है. शारिक मछली जैसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की है. शनिवार को भोपाल में कृष्णजन्माष्टमी के दही हांडी कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव, कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग और सांसद आलोक शर्मा समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए. इस कार्यक्रम में भोपाल सांसद ने संबोधित करते हुए कहा कि जो हिंदू बेटियों के साथ लव जिहाद करेगा, उसे छोड़ा नहीं जायेगा.

‘ऐसे लोगों को फांसी होनी चाहिए’

आलोक शर्मा ने कहा कि हिंदू बेटियों के कोल्डड्रिंक में ड्रग्स मिलाकर उन्हें नशा कराकर गंदे वीडियो बनाया, उन्हें लव जिहाद में फंसाया गया. ब्लैकमेल करते हैं. जो भी ऐसा करता है, आप उनकी जानकारी हमें दें. ऐसे लोगों को फांसी की सजा होनी चाहिए. प्रदेश में मोहन यादव की सरकार है. ड्रग्स और लव जिहादियों को जेल पहुंचाया जाएगा.

मछली परिवार के 14 लोगों पर 60 मुकदमे दर्ज

मछली परिवार के 14 लोगों पर अब तक 60 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. लव जिहाद, ड्रग्स जिहाद, ड्रग्स की अवैध तरीके से सप्लाई, अवैध तरीके से हथियार रखने, सरकारी संपत्ति पर कब्जा करने, दुष्कर्म, पॉक्सो मामला और लोगों को डराने धमकाने के मामले में केस दर्ज किया गया है. शारिक मछली को लव जिहाद मामले में पकड़ा गया था. उसके हथाईखेड़ा स्थित क्लब-90 रेस्टॉरेंट पर कार्रवाई की गई थी. वहीं मछली परिवार से ताल्लुक रखने वाले यासीन अहमद और शहवार को ड्रग्स के अवैध कारोबारी के लिए गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें: MP News: दिल्ली में लगेगी कांग्रेस जिला अध्यक्षों की ‘क्लास’, राहुल गांधी बताएंगे कैडर मैनेजमेंट के गुर

हवेली को किया गया जमींदोज

21 अगस्त को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भोपाल के कोकता इलाके में स्थित मछली परिवार की 3 मंजिला आलीशान हवेली पर बुलडोजर कार्रवाई की थी. 12 बुलडोजरों की मदद से हवेली को ढहा दिया गया था. ये हवेली 100 करोड़ की सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करके बनाई गई थी.

Exit mobile version