Bhopal News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के 94,234 मेधावी छात्रों को सौगात दी है. राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने 12वीं छात्रों को लैपटॉप बांटे. जिन छात्रों ने 12वीं कक्षा में 75 फीसदी या उससे अधिक लाए हैं, उन्हें लैपटॉप वितरित किए. सभागार में मौजूद कुछ छात्रों को सीएम ने लैपटॉप वितरित किए, शेष विद्यार्थियों के खाते में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत 25-25 हजार रुपये की राशि जारी की.
बच्चों के साथ सीएम ने क्लिक की सेल्फी
भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कुछ बच्चों को प्रतीकात्मक तौर पर लैपटॉप बांटे. मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ सेल्फी भी क्लिक की. इस योजना के लिए राज्य सरकार कुल 238 करोड़ रुपए खर्च कर रही है. इस कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. विजय शाह और बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा मौजूद रहे.
युवाओं के बेहतर भविष्य का निर्माण करने
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 4, 2025
संकल्पित है मध्यप्रदेश सरकार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में 'प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना' अंतर्गत आयोजित विद्यार्थियों को लैपटॉप राशि अंतरण कार्यक्रम में सहभागिता कर प्रदेश के 12वीं कक्षा में 75%… pic.twitter.com/a92DPlrMqS
‘सीमित संसाधनों में गुदड़ी के लाल बनते हैं’
सीएम मोहन यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जब मैं आंकड़े देख रहा था तो खुशी हुई कि बेटियां मेरिट लिस्ट में 60 फीसदी और 40 प्रतिशत बेटे हैं. मुझे बहुत खुशी है कि बेटियां आगे निकल रही हैं. बेटियां, बेटों को बहुत चुनौती दे रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि रिजल्ट बता रहा है कि सीमित संसाधनों में गुदड़ी के लाल निकलते हैं. हम सभी सरकारी स्कूल से निकल आए हैं. पीएम भी सरकारी स्कूल से पढ़े हैं और आज देश के पीएम हैं.
ये भी पढ़ें: Bhopal: पुश्तैनी संपत्ति मामले में सैफ अली खान को झटका, ट्रायल कोर्ट का फैसला रद्द, HC ने कहा- नए सिरे से होगी सुनवाई
‘डॉक्टर-इंजीनियर बनने में मदद कर रही सरकार’
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार छात्र-छात्राओं को डॉक्टर और इंजीनियर बनने में मदद कर रही है. हमने 15-16 हजार बच्चों को स्कूटी दी है. इस साल 36 मेडिकल कॉलेज खुलेंगे. अगले साल 50 मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे.
