MPPSC 2025: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) की राज्य सेवा परीक्षा के अन्य पिछड़ा वर्ग (Other Backward Class) के अभ्यर्थियों ने रविवार को भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर प्रदर्शन किया. हाथों में पोस्टर लेकर और नारेबाजी करते हुए मांग की ओबीसी कैटेगरी से जो 13 फीसदी रिजल्ट होल्ड किया गया है, उसे जारी किया जाए. इस प्रदर्शन में प्रदेश के अलग-अलग शहरों से आए अभ्यर्थी शामिल हुए.
87 फीसदी जारी किया जाता है रिजल्ट
प्रदेश में ओबीसी के लिए 27 फीसदी आरक्षण लागू होने के बाद से एमपी पब्लिक सर्विस कमीशन ने हर परीक्षा के रिजल्ट के लिए एक फॉर्मेट बनाया है. फाइनल रिजल्ट जारी करने के लिए उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को 87 फीसदी और 13 फीसदी में बांटा जाता है. 13 रिजल्ट को होल्ड कर दिया जाता है, जिनमें ओबीसी छात्र शामिल होते हैं. इसी 13 प्रतिशत के लिए लंबे समय से अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं कि इसका भी रिजल्ट जारी किया जाए.
आयोग ने मुख्य परीक्षा को किया स्थगित
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 9 जून से शुरू होने वाली मुख्य परीक्षा को स्थगित कर दिया है. शनिवार यानी 17 मई को प्रेस विज्ञप्ति कर आयोग ने इसकी जानकारी दी. प्रारंभिक परीक्षा 2025 की कट-ऑफ लिस्ट को लेकर मामला मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में लंबित है. मेंस एग्जाम के लिए जल्द ही आयोग की ओर से तारीखों की घोषणा की जाएगी.
ये भी पढ़ें: MPPSC Exam 2025: आयोग ने मुख्य परीक्षा स्थगित की, जल्द होगी नई तारीख की घोषणा, जानें क्या है वजह
