Vistaar NEWS

भोपाल नवाब की वारिस सबा सुल्तान वक्फ बोर्ड मुख्यालय पहुंचीं, अध्यक्ष डॉ सनवर पटेल से की मुलाकात

Saba Sultan reached the Waqf Board headquarters

सबा सुल्तान वक्फ बोर्ड मुख्यालय पहुंचीं

Bhopal News: भोपाल नवाब की वारिस और शाही औकाफ की मूतवल्ली सबा सुल्तान ने मंगलवार को मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड मुख्यालय पहुंचकर वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल से मुलाकात की है. इस दौरान दोनों के बीच शाही औकाफ की वक्फ संपत्तियों के सुचारू संचालन, उनके संरक्षण और नए वक्फ बोर्ड बिल के लागू होने के बाद उम्मीद पोर्टल पर संपत्तियों के इंद्राज की प्रक्रिया को लेकर विस्तार से चर्चा हुई.

वक्‍फ बोर्ड बिल लागू होने पर सबा सुल्‍तान ने की सराहना

सबा सुल्तान ने कहा कि शाही औकाफ की संपत्तियां धार्मिक और सामाजिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. इसलिए उनके संचालन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने वक्फ बोर्ड बिल लागू होने के बाद राज्यभर में संपत्तियों को उम्मीद पोर्टल पर दर्ज करने की प्रक्रिया की सराहना की है. साथ ही उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड द्वारा संपत्तियों की सुरक्षा करते हुए उनकी आय में वृद्धि करना और उसका उपयोग वाकिफ की मंशा के अनुरूप समाज के जरूरतमंद तबके के उत्थान के लिए करना अत्यंत आवश्यक है.

बैठक में मदीना रुबाद से जुड़े विषय पर भी विशेष चर्चा हुई. सबा सुल्तान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आने वाले वक्त में मदीना रुबाद का लाभ हाजियों को जल्द से जल्द मिल सके, इसके लिए हम पूरी तैयारी में हैं. हज यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस पर तेजी से काम किया जाएगा.

ये भी पढे़ं- UP के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने CM मोहन यादव से की शिष्टाचार मुलाकात, औद्योगिक विकास को लेकर चर्चा हुई

वक्‍फ संपत्ति‍यों का सीधा लाभ जरूरतमंदों को मिलेगा

वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल ने भरोसा दिलाया कि बोर्ड शाही औकाफ जैसी संस्थाओं के साथ मिलकर धार्मिक और समाजसेवी कार्यों को और अधिक मजबूती देने के लिए हर संभव सहयोग करेगा. उन्होंने कहा कि यह बैठक वक्फ संपत्तियों के संरक्षण और उनके सामाजिक उपयोग को लेकर एक सकारात्मक पहल है. इससे न केवल धार्मिक संस्थाओं को लाभ मिलेगा, बल्कि समाज के जरूरतमंद तबके तक वक्फ संपत्तियों का सीधा फायदा पहुंच सकेगा.

Exit mobile version