Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. निशातपुरा थाना क्षेत्र में एक पड़ोसी ने नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बना लिया. वह नाबालिग को घुमाने के बहाने होटल ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया. वह बीते तीन महीने से पीड़िता को डरा-धमकाकर उसके साथ ज्यादती कर रहा था. पीड़िता ने अपनी मां को पूरी घटना के बारे में बताया, जिसके बाद मां और पीड़िता थाने पहुंचे. आरोपी के खिलाफ शिकायत के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
जानें पूरा मामला
मामला भोपाल के निशातपुरा क्षेत्र का है. यहां एक नाबालिग के साथ युवक ने होटल में दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं आरोपी पिछले तीन महीनों से डरा-धमकाकर उसका शोषण बी कर रहा था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नाबालिग हनुमानगंज इलाके की रहने वाली है. आरोपी बिट्टू कुशवाहा कॉलेज का छात्र है और पहले पीड़िता के पड़ोस में रहता था, जिसके चलते दोनों की जान-पहचान थी.
घुमाने के बहाने ले गया आरोपी
17 मार्च को आरोपी छात्रा को घुमाने के बहाने निशातपुरा के मधुरम रेसीडेंसी होटल ले गया. यहां डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद से वह लगातार नाबालिग का शोषण कर रहा था.
मां को हुआ शक
दुष्कर्म करने के बाद से आरोपी लगातार पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर उसका शोषण कर रहा था. इस दौरान दोनों का मिलना-जुलना बढ़ गया, जिससे पीड़िता की मां को शक हुआ. नाबालिग की मां ने जब पूछताछ की तो पीड़िता ने सारी बात बताई.
परिजनों के साथ थाने पहुंची पीड़िता
बुधवार रात पीड़िता अपनी मां के साथ थाने पहुंची और शिकायत दर्ज की. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.
