Vistaar NEWS

Bhopal: 362 सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के खिले चेहरे, CM मोहन यादव ने दिए नियुक्ति पत्र

bhopal

CM डॉ. मोहन यादव ने वितरित किया नियुक्ति-पत्र

Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को ‘नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया. रविंद्र भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में CM डॉ. मोहन यादव ने तीन विभागों के 362 शासकीय कर्मचारी और अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए.

362 शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र

CM डॉ. मोहन यादव ने 362 अधिकारी-कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. तीन विभागों के इन अधिकारियों-कर्मचारियों में कृषि विकास विभाग के 256 कृषि विस्तार अधिकारी, 70 सहायक पशु चिकित्सक और राजस्व विभाग के 36 नव चयनित नायब तहसीलदार शामिल हैं.

CM मोहन यादव ने दी शुभकामनाएं

इस मौके पर CM डॉ. मोहन यादव ने अधिकारियों-कर्मचारियों को शुभकामनाएं भी दीं. उन्हंने X पर लिखा- ‘आज रवींद्र भवन, भोपाल में आयोजित ‘नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम’ में अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित कर शुभकामनाएं दीं. किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, राजस्व विभाग, पशुपालन एवं डेयरी जैसे महत्वपूर्ण विभागों में आपकी नियुक्ति, प्रदेश की प्रगति को नया आयाम प्रदान करेगी. आज आपके जीवन का एक नया अध्‍याय प्रारंभ हो रहा है. मैं सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हूं.’

‘ब्रह्मा, विष्णु और महेश मिलकर ला रहे कृषि क्षेत्र में आनंद’

कार्यक्रम को दौरान सबको संबोधित करते हुए CM मोहन यादव ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा- ‘पशुपालन, राजस्व और कृषि मंत्री ब्रह्मा, विष्णु और महेश की तरह मिलकर कृषि क्षेत्र में आनंद लेकर आ रहे हैं. राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि भोले-भाले राजस्व मंत्री हैं, धीरे से ऐसी बात कही कि मुझे ही पल्ले नहीं पड़ी. साथ ही पशुपालन मंत्री लखन पटेल की तारीफ करते हुए कहा कि एक लखन लाल थे आप तो लखनलाल से बलराम बन गए हैं.

ये भी पढ़ें- क्या Madhya Pradesh में बंद हो जाएगी लाडली बहना योजना? पूर्व CM कमलनाथ ने उठाए सवाल

इसके अलावा मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि अधिकारियों का मतलब अहंकार से कुर्सी में बैठने नहीं बल्कि अधिक कार्य करने वाले अधिकारी होता है.

किसानों के बीच जाकर उनकी समस्या का निराकरण करें

इस मौके पर पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने कहा-‘सरकारी नौकरी में आने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को किसानों के लिए बेहतर काम करना होगा. उन्होंने अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि अच्छा काम करने वाले ही अपनी पहचान बना सकते हैं. उन्हें किसानों के बीच जाकर उनकी समस्या का निराकरण करना चाहिए.’

राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा का बयान

इस दौरान राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा-‘पहले भी राजस्व मंत्री रहा हूं. कभी 60-70% नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन होता था लेकिन आज मध्य प्रदेश में मोहन सरकार के भीतर 100% तक नामांतरण, बंटवारा हो रहा है. इसके पीछे का कारण है कि एक-दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई है तो फिर दूसरे अधिकारी भी सतर्क हो गए हैं. देश भर में सबसे ज्यादा काम राजस्व विभाग में हुआ है. प्रधानमंत्री ने खुद राजस्व विभाग की तारीफ की है. जहां पर गड़बड़ लगती है तो थोड़ा कार्रवाई कर देता हूं फिर थोड़ा कम भी करना पड़ता है.’

Exit mobile version