Vistaar NEWS

‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर BJP ने निकाली तिरंगा यात्रा, CM मोहन यादव बोले- सुन ले बेटा पाकिस्तान, बाप है तेरा हिंदुस्तान

Bhopal: CM Mohan Yadav participated in the Tiranga Yatra

भोपाल: तिरंगा यात्रा में शामिल हुए सीएम मोहन यादव

Bhopal News: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) की सफलता के बाद मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को रौशनपुरा चौराहा से शास्त्री प्रतिमा चौराहे तक तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) निकाली गई. इस यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. हाथों में तिरंगा लेकर लोगों ने ‘जय हिंद’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए. इस यात्रा में नेता-मंत्री, विधायक समेत बड़ी तादाद में आमजन शामिल हुए. भारत के चित्र और ऑपरेशन सिंदूर तिरंगा यात्रा के पोस्टर लेकर लोग रैली में शामिल हुए.

सीएम ने पाकिस्तान का कसा तंज

सीएम डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि सुन ले बेटा पाकिस्तान, बाप है तेरा हिंदुस्तान. दुश्मन देश नापाक हरकत करेंगे तो उनको मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. भोपाल, देश के दिल में है. पाकिस्तान ने राफेल की हंसी उड़ाई थी. उसी राफेल ने घर में घुसकर दुश्मन मार गिराये. दुनिया की कोई ताकत भारत को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता है.

सीएम ने आगे कहा कि दुश्मनों के ड्रोन और हवाई जहाज को हमारे राफेल ने मार गिराया. ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत की धाक दुनिया ने देखी. उन्होंने आगे कहा कि तिरंगा यात्रा में सभी ने एकजुटता दिखाकर बड़ा संदेश दुश्मनों को दिया है.

मंत्री विजय शाह के इस्तीफे पर कहा

मुख्यमंत्री ने मंत्री विजय शाह के इस्तीफे पर कहा कि न्यायालय जो कहेगा हम उस लाइन पर चलेंगे. जहां तक कांग्रेस की मांग का सवाल है तो वो सिद्धारमैया से मांग ले. कांग्रेस के सारे नेताओं पर मुकदमे चल रहे हैं. कांग्रेस बेशर्म पार्टी है.

ये भी पढ़ें: Bhopal: कर्मचारी चयन मंडल का 22 हजार परीक्षार्थियों से मजाक!, ढाई घंटे इंतजार करने के बाद कहा- आज परीक्षा नहीं होगी

सीएम तिरंगा यात्रा में हुए शामिल

बीजेपी तिरंगा यात्रा में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हिस्सा लिया. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग, हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा, महापौर मालती राय समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए.

Exit mobile version