Vistaar NEWS

Bhopal: 23 जनवरी को जीजी फ्लाइओवर का उद्घाटन करेंगे CM मोहन यादव, लागत 148 करोड़, डेडलाइन में 8 बार हुआ बदलाव

Bhopal: CM Mohan Yadav will inaugurate GG flyover on January 23

भोपाल: CM मोहन यादव 23 जनवरी को जीजी फ्लाइओवर का उद्घाटन करेंगे

MP News: गायत्री मंदिर से गणेश मंदिर यानी जीजी फ्लाइओवर (GG Flyover) बनकर तैयार हो गया है. गुरुवार से ये आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. इस फ्लाइओवर की कुल लंबाई 2,734 मीटर यानी 2.7 किमी है. इस ब्रिज के बनने के बाद लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी. शहर में बोर्ड ऑफिस चौराहे पर हैवी ट्रैफिक से मुक्ति मिलेगी.

148 करोड़ रुपये की लागत आयी

जीजी फ्लाइओवर के निर्माण में 148 करोड़ रुपये की लागत आई है. ये दो साल में बनकर तैयार हुआ है. ये भोपाल शहर का पहला फ्लाइओवर है. ब्रिज को पूरा करने में 8 बार तारीख को बदला गया. सीएम मोहन यादव और पीडब्ल्यू मंत्री राकेश सिंह कल यानी 23 जनवरी को सुबह 11 बजे फ्लाइओवर का लोकार्पण करेंगे.

ये भी पढ़ें: अगली कैबिनेट मीटिंग में आ सकता है नई एविएशन पॉलिसी का प्रस्ताव, हर 150 किमी में बनेंगे कार्गो एयरपोर्ट

हजारों लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति

विद्या नगर से एमपी नगर आने और जाने वाले लोगों को इससे फायदा होगा. जो व्यक्ति EPFO ऑफिस, गायत्री मंदिर जाना चाहता है. बिना किसी ट्रैफिक जाम में फंसे पहुंच सकता है. इसके अलावा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा, प्रगति पेट्रोल पंप, बोर्ड ऑफिस चौराहा और डीबी चौराहे पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा. वहीं ज्योति चौराहे से लिंक रोड-1 की ओर जाने और आने वाले ट्रैफिक में भी कमी होगी.

Exit mobile version