Vistaar NEWS

Bhopal News: राजधानी में उजड़ा परिवार; जिंदा जले पति-पत्नी की मिली हड्डियां, उलझी कहानी

bhopal news

मिसरोद थाना

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दंपति की मौत का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां सतीश बिराडे और आम्रपाली बिराडे की घर में लाश मिली है. उनके घर से धुआं निकलता देख पड़ोस में रहने वाले लोगों ने घटना की जानकारी दी. जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो हैरान रह गई क्योकिं दंपति की जली हुई हड्डियां मिली हैं. पुलिस अब इस मामले में तीन एंगल- हादसा, हत्या या आत्महत्या को लेकर जांच कर रही है.

जानें पूरा मामला

घटना मिसरोद थाना क्षेत्र अंतर्गत जाट खेड़ी की है. यहां भवानी बस्ती में पति-पत्नी की जलने से मौत का मामला सामने आया है. मामले की जांच के दौरान सामने आया कि दंपति की तीन साल पहले शादी हुई थी. दोनों की कोई संतान नहीं होने के कारण घर वाले ताने मारते थे, जिस कारण वे परेशान थे. ऐसे में मामले में पुलिस हत्या, हादसा और आत्महत्या तीनों एंगल से जांच कर रही है.

जांच में सामने आया कि भवानी बस्ती में रहने वाले सतीश बिराडे और आम्रपाली बिराडे माली का काम करते थे. उनकी घर में संदिग्ध परिस्थितियों में जली हुई लाश मिली है.  इसके पीछे का कारण क्या है अब तक उसका पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि बच्चा न होने के कारण उन्हें ताने भी दिए जाते थे.  सतीश बिराडे फूल बेचने का काम करता था और उसकी पत्नी उसका घरेलू काम के साथ सहयोग करती थी. दोनों महाराष्ट्र के मुंबई के का रहने वाले थे. उनका परिवार मुंबई में ही रहता है.

ये भी पढ़ें- एमपी सरकार ने अपनाया SNA-स्पर्श मॉडल, ई-कुबेर में खाता खुलने से सीधे इन लोगों को होगा फायदा

जलने के बाद शव हाथ नहीं लगा सिर्फ जली हुई हड्डियां

पुलिस के हाथ सिर्फ जली हुई हड्डियां लगी हैं, जिसे पोस्टमार्टम के लिए एम्स अस्पताल भेजा गया है. उसके बाद ही कारण का पता लग पाएगा. वहीं, पड़ोसियों का कहना है कि दोनों खुशी-खुशी रहते थे. कभी कोई विवाद नहीं होता था और जैसे ही उनके घरों की दीवार गर्म हुई और दुआ निकालने लगा तब उन्हें पता चला कि दोनों जल गए हैं.

ये भी पढ़ें- बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में रैगिंग, जूनियर्स को फिजिकली और मेंटली टॉर्चर करने के आरोप

बताया जा रहा है कि घटना से पहले की गैस टंकी भी उन्होंने बाहर रख दी थी. गाड़ी बाहर खड़ी थी. आशंका जताई जा रही है कि दंपति ने आत्महत्या की है. इसी कारण गैस सिलेंडर भी बाहर रख दिया,  जिससे अगर आग लगे तो कोई बड़ा ब्लास्ट ना हो पाए.

Exit mobile version