Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में आयकर विभाग (IT) की टीम ने जंगल से 52 किलो सोना बरामद किया है. यह सोना गुरुवार देर रात करीब 2 बजे बरामद किया गया. टीम ने मौके से सोने के साथ-साथ करीब 15 करोड़ कैश भी बरामद किया है. सोना और कैश एक कार में था, जो जंगलों में लावारिस खड़ी थी.
जंगल में मिला 52 किलो सोना
भोपाल में रियल एस्टेट कारोबारियों पर एक्शन जारी है. इस बीच आयकर विभाग की टीम ने रात 2 बजे मेंडोरी के जंगलों में छापा मारा. जंगल में खड़ी एक लावारिस कार से टीम ने 52 किलो सोना जब्त किया है. इस सोने की कीमत 40 करोड़ 47 लाख रुपए आंकी गई है. साथ ही टीम के अधिकारियों ने कार से करीब 15 करोड़ रुपए का कैश भी जब्त किया है.
सोना और कैश देख अधिकारी हैरान
कार से बरामद सोना और कैश को लेकर अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है. अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि सोना और कैश किसका है. जिस गाड़ी से सोना और कैश जब्त हुआ है वह गाड़ी चेतन गौर के नाम पर रजिस्टर्ड है. इस मामले में परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा से तार भी जुड़ रहे हैं. अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं.
30 गाड़ियों से पहुंचे 100 पुलिसकर्मी
रेड के दौरान आयकर विभाग की टीम अपने साथ 100 पुलिसकर्मी और 30 गाड़ियों को लेकर गई थी.
सौरभ शर्मा से तार जुड़ने की आशंका
जब्त किए गए सोने और कैश के तार परिवहन विभाग के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा से जुड़ने की बात सामने आ रही है. गुरुवार सुबह ही लोकायुक्त की टीम ने भोपाल में अरेरा कॉलोनी स्थित पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के घर पर रेड मारी थी. इस दौरान मौके से 1.15 करोड़ रुपए कैश, आधा किलो सोना, हीरे और सोने के करीब 50 लाख रुपए के जेवरात और चांदी की सिल्लियां सहित प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले थे. इसके अलावा सौरभ के ऑफिस से 1.70 करोड़ रुपए कैश सहित प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले थे.