Vistaar NEWS

Bhopal News: राजधानी में रफ्तार का कहर, बेकाबू बस ने पासपोर्ट ऑफिस जा रहे दोस्तों को रौंदा, 2 की मौत

road accident

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एमपी नगर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक दोनों युवक भिंड के रहने वाले थे और पासपोर्ट ऑफिस जा रहे थे. इस दौरान एक तेज रफ्तार बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इसके बाद करीब 200 मीटर तक घसीटती गई.

तेज रफ्तार बस ने मारी टक्कर

हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद बस करीब 200 मीटर तक घिसटती हुई आगे बढ़ गई. युवकों की बाइक का पिछला हिस्सा बस में फंस गया था, जिस कारण बस ने उन्हें रौंद दिया. ट्रैवस बस पर ‘पुष्प ट्रैवल्स’ लिखा हुआ है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस तैनात है और क्रेन की मदद से बस को रास्ते से हटा दिया गया है.

हादसे पर क्या बोली पुलिस?

ACP अक्षय चौधरी ने बताया- ‘यह घटना लगभग एक घंटे पहले की है. तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मारी, जिससे दोनों युवकों की मौत हो गई. शवों की शिनाख्त की जा रही है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.’  ACP ने यह भी बताया कि हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया है.  बस को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही फरार ड्राइवर की भी तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें- Khandwa News: मशाल जुलूस में भड़की आग, भयानक लपटों में 30 से ज्यादा लोग झुलसे, 12 गंभीर

लापरवाही पर उठे सवाल

इस हादसे ने राजधानी के मुख्य चौराहे पर यातायात व्यवस्था की लापरवाही को उजागर कर दिया है. सवाल उठ रहे हैं कि आखिरकार मुख्य चौराहे पर इतनी बड़ी घटना कैसे हो गई? यदि बस की रफ्तार धीमी होती या ड्राइवर समय पर ब्रेक लगा देता, तो शायद युवकों की जान बच सकती थी.

ये भी पढ़ें-  Madhya Pradesh: कैसे होगा 2 लाख करोड़ के कामों का ऑडिट? बिना अधिकारी-अमले ‘राम भरोसे’ चल रही गुणवत्ता परिषद

Exit mobile version