Vistaar NEWS

Bhopal News: बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में रैगिंग, जूनियर्स को फिजिकली और मेंटली टॉर्चर करने के आरोप

barkatullah university

बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में रैगिंग का मामला सामने आया है. 10 सीनियर छात्रों पर जूनियर्स को शारीरिक और मानसिक प्रताड़ित करने का आरोप है. रैगिंग की शिकायत मिलने के बाद 10 छात्रों को हॉस्टल से 2 महीने के लिए निष्कासित कर दिया गया है.  यह फैसला एंटी रैगिंग कमेटी ने लिया है.  2 महीने के व्यवहार को देखने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में रैगिंग

BUIT के 10 सीनियर छात्रों पर रैगिंग के आरोप लगे हैं. इस मामले में बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी प्रशासन की एंटी रैगिंग कमेटी ने आरोपी सीनियर छात्रों को हॉस्टल से 2 महीने के लिए निष्कासित किया है. पीड़ित छात्र ने सिनियर्स पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए थे.  इस शिकायत के बाद कमेटी ने छात्रों को चेतावनी देते हुए 2 महीने तक अंडर ऑब्जर्वेशन में रखा है.

इस मामले में एंटी रैगिंग कमेटी के सदस्यों ने कहा कि छात्रों पर उचित कार्रवाई कर भविष्य में किसी भी अनैतिक रैगिंग एवं अन्य गलत गतिविधियों में शामिल न होने का वचन पत्र भी छात्रों से लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- MP Nursing Scam: नर्सिंग काउंसिल की रजिस्ट्रार अनीता चांद के खिलाफ होगी जांच, गंभीर आरोपों पर HC के निर्देश

बता दें कि बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में पहले भी रैगिंग के कई मामले सामने चुके हैं. एक पीड़ित छात्र ने मामले की शिकायत करते हुए शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था. इस मामले में एंटी रैगिंग कमेटी ने छात्रों को चेतावनी दी है कि 2 महीने तक व्यवहार देखा जाएगा. 2 महीने के व्यवहार को देखने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के मुताबिक यूनिवर्सिटी में पीड़ितों द्वारा रैगिंग की शिकायत नहीं करने के कारण यूनिवर्सिटी प्रशासन हर बार रैगिंग के मामलों को नकारता रहा है.

ये भी पढ़ें- ‘देवों के देव’ महाकाल ने भगवान विष्णु को सौंपा सृष्टि का भार और चले कैलाश, हुआ हरि से हर का मिलन

Exit mobile version