Vistaar NEWS

Bhopal News: बीजेपी दफ्तर में रामनिवास रावत ने वीडी शर्मा से की मुलाकात, बोले- समय और भाग्य से कोई नहीं लड़ सकता

Ramniwas Rawat (file photo)

रामनिवास रावत (फाइल फोटो)

Bhopal News: विजयपुर उपचुनाव हार के बाद रामनिवास रावत राजधानी भोपाल स्थित बीजेपी दफ्तर पहुंचे. जहां रावत ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की. मीडिया से बात करते हुए रावत ने विजयपुर उपचुनाव की हार को लेकर कहा कि समय और भाग्य से कोई नहीं लड़ सकता है.

विजयपुर हार पर बोले रामनिवास रावत

बीजेपी दफ्तर में मीडिया से बात करते हुए रावत ने कहा कि समय और भाग्य से कोई नहीं लड़ सकता है. समय साथ नहीं देता है तो परछाई भी साथ छोड़ देती है. विजयपुर में एकजुटता से चुनाव लड़ने की बात पर बोले कि पार्टी के सभी लोगों ने साथ दिया. भविष्य को लेकर कोई चिंता नहीं है. सामान्य मुलाकात थी इसलिए पार्टी दफ्तर आए थे.

इस्तीफे के सवाल कहा कि मुख्यमंत्री जब विदेश से वापस आएंगे. तब उनसे बात की जाएगी.

ये भी पढ़ें: मुरैना हादसे में मरने वालों की संख्या 4 हुई; सीएम ने 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया

राजनीति साधन है, साध्य नहीं – रावत

रामनिवास रावत ने विजयपुर हार के बाद सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर लगभग 350 शब्दों का पोस्ट किया था. इस इमोशनल पोस्ट में रावत ने असल राजनीतिक मायने बताते हुए लिखा कि 40 साल की राजनीति में जो भी सम्मान, प्रेम और विश्वास आपने मुझ पर जताया है. वह मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है. इस बार भी आपने 93 हजार से ज्यादा वोट देकर मुझ पर जो भरोसा दिखाया है, उसके लिए मैं हृदय की गहराइयों से आपका आभार व्यक्त करता हूं. यह समर्थन सिर्फ एक आंकड़ा नहीं, बल्कि आपकी भावनाओं और उम्मीदों का प्रतिबिंब है. हार-जीत मेरे लिए कभी मायने नहीं रखती क्योंकि मेरी राजनीति का मूल उद्देश्य सत्ता नहीं, सेवा है. मैं हमेशा से आपकी आवाज़ रहा हूं और आगे भी आपके अधिकारों, सम्मान और विकास की लड़ाई लड़ता रहूंगा.

इसी पोस्ट में आगे लिखा था कि राजनीति मेरे लिए एक साधन है, साध्य नहीं. मेरा असली लक्ष्य आपके जीवन में खुशहाली और क्षेत्र की प्रगति है. चुनाव के नतीजे बदल सकते हैं लेकिन मेरी जनसेवा की प्रतिबद्धता अटल है.

विजयपुर उपचुनाव 2024 की स्थिति

श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव हुए. 23 नवंबर को मतगणना की गई. इसमें कांग्रेस के उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा ने जीत हासिल की. मुकेश मल्होत्रा को 1 लाख 469 वोट मिले और रामनिवास रावत को 93 हजार 105 वोट मिले. दोनों के बीच जीत का अंतर 7 हजार 364 रहा.

Exit mobile version