MP News: राजधानी भोपाल (Bhopal) को झुग्गी मुक्त बनाने के लिए प्रशासन फिर से एक्टिव हो गया है. इसे कई चरणों में किया जाएगा. पहले चरण में संवेदनशील क्षेत्रों से झुग्गियों को हटाने का काम किया जाएगा. सबसे पहले वल्लभ भवन के आस-पास की झुग्गियों को हटाया जाएगा. इन झुग्गियों में रहने वाले लोगों को शहर के दूसरे इलाकों में शिफ्ट किया जाएगा.
8 हजार से ज्यादा झुग्गियां हटाने की तैयारी
पहले चरण में वल्लभ भवन और टीटी नगर की 8 हजार से ज्यादा झुग्गियों को हटाने का काम किया जाएगा. इन झुग्गियों में रह रहे परिवारों को कोटरा सुल्तानाबाद में बनाए गए सरकारी आवास में शिफ्ट किया जाएगा. इसके लिए सर्वे का काम लगभग पूरा किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: कृष्ण प्रेम पर बोले सीएम – कर्मकांड तक सीमित न रहें, उनके जीवन से शिक्षा लें
लैंड प्लान को अपडेट किया जाएगा
इस जगह पर सर्वे के साथ-साथ लैंड प्लान को अपडेट किया जाएगा. कितना ग्रीन लैंड रहेगा, कितना कमर्शियल लैंड रहेगा और किस जगह पर रहवासी क्षेत्र होगा. ये भी निर्णय लिया जाएगा.
वल्लभ भवन के आसपास नहीं बनेंगी हाईराइज बिल्डिंग
मध्य प्रदेश सरकार के कामकाज का केंद्र वल्लभ भवन अतिसंवेदनशील क्षेत्र है. भवन के आसपास रहने के लिए हाईराइज बिल्डिंग्स नहीं बनाई जाएंगी. सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ये निर्णय लिया गया है. इसलिए यहां झुग्गियों में रह रहे लोगों को 3 किमी के दायरे में शिफ्ट किया जाएगा.
