Vistaar NEWS

MP News: भोपाल से हज के लिए नहीं मिलेगी सीधी फ्लाइट, इंदौर से जाना होगा

Raja Bhoj Airport, Bhopal (File Photo)

राजा भोज एयरपोर्ट, भोपाल (फाइल तस्वीर)

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हज के लिए डायरेक्ट फ्लाइट नहीं मिलेगी. भारत सरकार ने एंबार्केशन प्वाइंट की लिस्ट जारी की है, ये वे स्थान हैं जहां से हज-2026 के लिए सीधी विमान सेवा मिलेगी. इस लिस्ट में भोपाल को शामिल नहीं किया गया है. वहीं मध्य प्रदेश की राज्य हज समिति ने आपत्ति जताते हुए अल्पसंख्यक विभाग को पत्र लिखा है. भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को शामिल करने की बात कही है.

इंदौर या मुंबई से हज करने जाना होगा

भोपाल से हज के लिए सउदी अरब की सीधी फ्लाइट ना होने की वजह से लोगों को इंदौर या मुंबई से जाना होगा. राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष रफत वारसी ने कहा कि हज 2025 के लिए पूरे मध्य प्रदेश से करीब 8500 हज यात्री रवाना हुए थे, जिनमें भोपाल से लगभग एक हजार 200 लोग शामिल थे. वहीं इनमें से 320 यात्रियों को डायरेक्ट फ्लाइट भोपाल से मिली थी. बाकी लोग इंदौर और मुंबई से रवाना हुए थे.

हर यात्री पर 70 हजार का खर्च आता है

भोपाल से हज की यात्रा करने वाले यात्रियों को 70 हजार रुपये खर्च करना पड़ता है. यही कारण है कि लोग इंदौर और मुंबई से ट्रैवल करते हैं. भोपाल के मुकाबले इन शहरों से हज जाने के लिए कम पैसे खर्च होते हैं. इसी कारण से इंदौर और मुंबई को ऑप्शन के तौर पर देखा जाता है.

ये भी पढ़ें: MP Monsoon: मध्य प्रदेश में बारिश का 76 फीसदी कोटा पूरा, 8 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट, 54 डैम हुए लबालब

2023 में सबसे ज्यादा यात्री गए हज

साल 2018 से 2025 तक 5 बार भोपाल को इम्बार्केशन प्वॉइंट बनाया गया है. साल 2018 में 239, 2019 में 296, 2023 में 2186, 2024 में 320 और 2025 में 270 लोगों ने यात्रा की. साल 2020 और 21 में कोविड-19 और साल 2022 में मुंबई को इंबार्केशन प्वॉइंट बनाया गया था.

Exit mobile version