Bhopal News: मध्य प्रदेश सरकार ने कई शहरों और गांवों के नाम बदले हैं. अब राजधानी भोपाल के ओल्ड अशोका गार्डन का नाम बदलने को लेकर आवाज उठी है. पार्षद सूर्यकांत गुप्ता ने नगर निगम को प्रस्ताव दिया है कि ओल्ड अशोका गार्डन का नाम रामबाग कर दिया जाए. गुरुवार को नगर निगम की बैठक में दो जगहों के नाम बदलने को लेकर चर्चा की जाएगी, हालांकि नगर निगम की बैठक के दौरान हंगामे के असर हैं. सड़क, पानी और बिजली की आपूर्ति जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्षद हंगामा कर सकते हैं.
नाम बदलने के प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर
पार्षद सूर्यकांत गुप्ता ने बीते दिनों नगर निगम की दो जगह का नाम बदलने को लेकर प्रस्ताव दिया था. वहीं आज नगर निगम की बैठक में संभावना है कि दोनों जगहों के नाम के प्रस्ताव को नगर निगम की बैठक में मंजूरी मिल सकती है. पहला प्रस्ताव ओल्ड अशोका गार्डन का नाम रामबाग और दूसरा प्रस्ताव 80 फीट रोड पर स्थित विवेकानंद पार्क के पास स्थित चौराहे का नाम विवेकानंद चौक करने का है.
डेढ़ महीने देरी से शुरू हो रही बैठक
भोपाल नगर निगम की बैठक डेढ़ महीने देरी से हो रही है. वहीं संभावना है कि दोनों जगहों के नाम को बदलने का प्रस्ताव शहर सरकार दे सकती है. इसके बाद दोनों जगह के नाम बदल दिए जाएंगे. हालांकि शहर सरकार की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी. कांग्रेस पार्षदों ने निगम की बैठक के लिए कई मुद्दे तैयार किए हैं, जिससे लग रहा है कि आज निगम की बैठक में हंगामा देखने को मिलेगा. दोनों जगह के नाम बदलने को लेकर कांग्रेस पार्षद बैठक के दौरान हंगामा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: सोने से पहले करें श्रीरामचरितमानस की चौपाइयों का पाठ…’, एमपी पुलिस ट्रेनिंग केंद्रों में जवानों को ADG का खास संदेश
पहले भी बदले जा चुके हैं नाम
इससे पहले भोपाल के बैरागढ़ का नाम संत हिरदारामनगर, इस्लामपुर की जगह ईश्वरपुर और हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति किया जा चुका है. इसके साथ ही ईदगाह हिल्स का नाम बदलकर गुरुनानक टेकरी करने की मांग हो चुकी है.
