Vistaar NEWS

Bhopal: बिना हेलमेट बाइक चलाने पर बड़ा एक्शन, एक दिन में 2 लाख का चालान किया

File Photo

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अब बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों की मुसीबत बढ़ गई है. भोपाल में गुरुवार को बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले लोगों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई. राजधानी में अब बाइक चलाने वाले और पीछे बैठने वाले दोनों ही लोगों को हेलमेट पहनना जरूरी हो गया है.

एक दिन में 2 लाख रुपेय के चालान की कार्रवाई

गुरुवार को भोपाल में बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले लोगों पर ट्रैफिक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. दो पहिया वाहन बिना हेलमेट चलाने वाले 701 लोगों पर चालान की कार्रवाई की गई. वहीं ऐसे वाहनों पर भी कार्रवाई की गई, जिनपर पीछे बैठे लोगों ने हेलमेट नहीं लगाया था. ऐसे 156 लोगों का चालान किया गया, जो बाइक पर पीछे बैठे थे लेकिन हेलमेट नहीं लाया था.

बाइक के पीछे बैठने वालों को भी हेलमेट पहनना जरूरी

भोपाल में आज से बाइक पर पीछे बैठने वालों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए शहरभर में जगह-जगह चेकिंग पॉइंट बनाए हैं. इस नियम का पालन नहीं करने वालों पर चालान की कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले कल ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को इस नए नियम के बारे में समझाइश दी थी. अब आज से हेलमेट नहीं पहनने पर चालान काटा जाएगा. हर ज़ोन में चलित टीम भी सक्रिय रहेगी और नियम तोड़ने वालों से मौके पर ही चालान वसूली करेगी.

ये भी पढे़ं: ‘मैं दिनेश नहीं बिलाल हूं’, अब तू बुर्का पहन’, MP लव जिहाद के बाद युवती से रेप

Exit mobile version