Vistaar NEWS

MP: भोपाल पुलिस ने डेढ़ करोड़ की अवैध शराब जब्त की, ट्रक समेत 1200 पेटी बरामद

Bhopal Police recovered illegal liquor worth Rs 1.5 crore.

भोपाल पुलिस ने डेढ़ करोड़ की अवैध शराब बरामद की.

Bhopal: भोपाल पुलिस ने साल 2025 की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने खजुरी थाना क्षेत्र में सुबह 4 बजे डेढ़ करोड़ की शराब बरामद की है. आरोपी ट्रक ड्राइवर पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को शराब के साथ पकड़ लिया. ट्रक से पुलिस ने 12 सौ पेटी अवैध शराब की बरामद की है.

प्लास्टिक दाना बताकर भेजी जा रही थी शराब

थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 1200 पेटियों से भरे ट्रक को खजुरी थाना क्षेत्र में पकड़ा गया है. ट्रक में प्लास्टिक दाना बताकर शराब भेजी जा रही थी. ट्रक ड्राइवर के पास से जो कागजात मिले हैं, वो भी फर्जी हैं. ट्रक ड्राइवर ने पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश की. लेकिन पुलस ने नाकाबंदी करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

नए साल से पहले अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई

भोपाल पुलिस ने नए साल से पहले अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई की है. साल 2025 में अवैध शराब पर ये भोपाल पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है. शराब से लदे ट्रक को पुलिस ने बरामद कर लिया है. अवैध शराब की अनुमानित कीमत डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा है.

वहीं पुलिस ने आबकारी विभाग को भी अवैध शराब पकड़े जाने के संबंध में जानकारी दे दी है. अब आगे की कार्रवाई आबकारी विभाग कर रहा है.

ये भी पढ़ें: ‘बहन-बेटियों को लेकर की गई एक IAS की टिप्पणी विभाजनकारी है’, आईएएस संतोष मिश्रा के बयान पर डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला भड़के

Exit mobile version