Vistaar NEWS

अजब MP का गजब पुलिसवाला! 12 साल तक घर बैठे ली थी 28 लाख की सैलरी, अब होगी वसूली

police headquarter

पुलिस मुख्यालय

MP News: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पुलिसकर्मी ने 12 साल तक घर बैठे 28 लाख रुपये की सैलरी ली. पुलिसकर्मी एक भी दिन ड्यूटी पर नहीं गया. अब विभाग वसूली में जुट गया है. अब तक पुलिसकर्मी से डेढ़ लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है. बाकी की रकम भी धीरे-धीरे वसूली जाएगी. फिलहाल पुलिसकर्मी को भोपाल के ACP टीटी नगर कार्यालय में अटैच किया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद पुलिसकर्मी को बर्खास्त किया जा सकता है.

अधिकारियों की लापरवाही आई सामने

यह मामला साल 2011 का है. तब एक आरक्षक को भर्ती के बाद प्रशिक्षण के लिए भोपाल पुलिस लाइन से सागर भेज दिया गया था. तब आरक्षक सागर न जाकर अपने घर विदिशा चला गया था. इस दौरान पुलिस विभाग की ओर से बड़ी लापरवाही की गई. शिक्षण केंद्र अधिकारियों ने जो आरक्षक वहां ट्रेनिंग लेने के लिए नहीं पहुंचे थे. उनके बारे में भोपाल लाइन को सूचना ही नहीं दी.

12 साल में ली 28 लाख सैलरी

सागर में 6 महीने की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आरक्षक सीधे भोपाल लाइन पहुंच गया. इस दौरान फिर अधिकारियों ने लापरवाही कर दी. बिना जांच के ही पुलिस लाइन में उसकी नियुक्ति कागजों पर हो गई. इस तरह बिना नौकरी किए 12 साल तक हर महीने उसकी सैलरी अकाउंट में क्रेडिट होती गई और उसके खाते में 28 लाख से ज्यादा रुपये जमा हो गए.

ये भी पढ़ें: Rewa: रील्स बनाने को लेकर DIG का एक्शन, पुलिसकर्मियों को दी चेतावनी- रील बनाओगे तो होगी कार्रवाई

कैसे हुआ मामले का खुलासा?

पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब 10 साल बाद पदोन्नति यानी प्रमोशन के लिए उसे बुलाया गया. साल 2023 में उस बैच के सभी आरक्षकों को प्रमोशन के लिए बुलाया गया. इस दौरान पता चला की 12 सालों से जिस आरक्षक के खाते में सैलरी क्रेडिट हो रही है, उस नाम का तो कोई आरक्षक ही नहीं है. इसके बाद उसे फोन किया गया तो आरक्षक ने मानसिक स्वास्थ्य के कारण अनुपस्थिति की बात कही. जब जांच की गई तो मामला सामने आया.

Exit mobile version