Vistaar NEWS

आंबेडकर-गांधी की तस्वीर पर विवाद, बीजेपी का आरोप-बाबा साहब का अपमान, कांग्रेस की पहचान, पटवारी ने दी सफाई

Bhopal: Politics on the photo of Bheemram Ambedkar and Mahatma Gandhi

भोपाल: भीमराव आंबेडकर और महात्मा गांधी की तस्वीर पर राजनीति

MP News: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (Jitu Patwari) के भोपाल स्थित आवास में दीवार पर लगी फोटो को लेकर विवाद हो गया है. बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला (Shehzad Poonawala) ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक तस्वीर पोस्ट की. इसमें नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) की फोटो के नीचे महात्मा गांधी और भीमराव आंबेडकर की फोटो दिखाई दे रही है. पूनावाला ने कहा कि अंबेडकर जी का अपमान, कांग्रेस की पहचान.

क्या है पूरा मामला?

शनिवार यानी 10 जनवरी को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के भोपाल स्थित आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. इस कॉन्फ्रेंस में जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह मौजूद थे. इन नेताओं के पीछे वाली दीवार पर तस्वीरें लगी हुई थीं. जिसमें राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे की तस्वीर ऊपर और महात्मा गांधी और भीमराव आंबेडकर की फोटो नीचे दिखाई दे रही हैं.

ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh में मकर संक्राति की धूम, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई शिप्रा और नर्मदा में पवित्र डुबकी, CM मोहन यादव ने दी बधाई

‘राहुल गांधी बाबासाहब अंबेडकर और गांधी जी से ऊपर हैं?’

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने पटवारी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या राहुल गांधी, बाबा आंबेडकर और गांधीजी से ऊपर हैं?. कांग्रेस के मन के भाव ही यही है, जो चित्र में दिखाई देते है. बाबा साहब का अपमान बार-बार कांग्रेस ने किया है. गांधीजी के विचारों का दुरुपयोग किया है.

‘बीजेपी जनता को गुमराह कर रही है’

जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया कि बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करने वाले भाजपाई, अब षड्यंत्र कर जनता को गुमराह करना चाहते हैं. मैं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व मुख्यमंत्री को चुनौती देकर चेता रहा हूं. हल्की सोच और झूठे हथकंडे न अपनाएं. जनता देख और समझ रही है.

Exit mobile version