Vistaar NEWS

MP News: बहन से राखी बंधवाने आए भाई की मौत, गुटखा थूकते ही लगा करंट, सदमे में दादी की भी गई जान

Rajasthan Mritak Sharir Samman Law bans protest with dead body, 5-year punishment

मृतक बॉडी (प्रतीकात्मक चित्र)

MP News: मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में रक्षाबंधन की खुशियां एक परिवार के लिए मातम में बदल गईं. यहां एक भाई रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए बहन के पास पहुंचा था. वह गुटखा थूंकने के लिए गया तो हाई टेंशन लाइन की करंट की चपेट में आ गया. इस हादसे मे युवक की मौत हो गई. वहीं, पोते की मौत की खबर सुनकर दादी भी सदमे में चली गईं और उनकी भी जान चली गई.

पूरा मामला भोपाल के गांधी नगर प्रताप वार्ड का है. यहां रक्षाबंधन के दिन एक दर्दनाक हादसा हुआ. रायसेन से अपनी बहन के घर राखी बंधवाने आए सुभाष सेन (20 साल) की हाई टेंशन लाइन का करंट लगने से मौत हो गई. घटना शनिवार रात करीब साढ़े सात बजे की है.

राखी बंधवाने के बाद गुटखा थूकने गया पति

परिजनों के मुताबिक सुभाष ने बहन से राखी बंधवाई. इसके बाद खाना खाया और जीजा के साथ पहली मंजिल के कमरे में बातचीत कर रहा था. इसी दौरान वह गुटखा थूकने छत पर गया, जहां हल्की बारिश के बीच पास से गुजर रही हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया. करंट लगने से वे गंभीर रूप से झुलस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. परिवार ने बताया कि रायसेन जिले के नूरंगज निवासी सुभाष अपनी बहन के पास रक्षाबंधन मनाने आए थे. हादसे के समय उनकी बहन भी पास में थी, लेकिन वह बाल-बाल बच गई.

ये भी पढ़ें- MP News: ‘मत करो ऐसा, मैं मर जाऊंगा…’ शादी के 3 महीने बाद ही पत्नी से परेशान पति ने कर लिया सुसाइड, जानें पूरा मामला

सदमे आई दादी, गई जान

इस दुखद घटना की खबर मिलते ही सुभाष की दादी ताराबाई सदमे में चली गईं और उनका भी निधन हो गया. इस हादसे से पूरे इलाके में मातम पसर गया. माना जा रहा है कि गुटखा थूकने के दौरान सुभाष हाई टेंशन लाइन के करंट के संपर्क में आया, जिससे एक झटके में उसकी जान चली गई. इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया.

Exit mobile version