Vistaar NEWS

Bhopal: सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती आज, दौड़े 2000 युवक, CM बोले- ‘हर व्यक्ति का सम्मान करना ही…’

cm_mohan_yadav

CM मोहन यादव

Bhopal News: भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर देश भर में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर भोपाल में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में CM डॉ. मोहन यादव भी शामिल हुए. उनके साथ-साथ BJP प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, PWD मंत्री राकेश सिंह, पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री कृष्णा गौर, विधायक भगवान दास सबनानी और पुलिस विभाग के कई अफसर मौजूद थे.

भोपाल में रन फॉर यूनिटी

राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर करीब 2000 युवाओं ने शौर्य स्मारक से लाल परेड ग्राउंड तक दौड़ लगाकर एकता का संदेश दिया. इस मौके पर CM डॉ. मोहन यादव ने शौर्य स्मारक से रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.

इस दौरान CM मोहन यादव ने कहा- ‘स्वतंत्र भारत को एकता के सूत्र में पिरोने वाले ‘लौह पुरुष’, पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री, भारत रत्न से सम्मानित सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन करता हूं. उन्होंने सशक्त एवं समृद्ध भारत के निर्माण का जो सपना देखा और अपना जीवन समर्पित कर दिया, उसे पूरा करने के लिए हम सभी सतत प्रयत्नशील हैं.’

‘सरदार पटेल ने प्रशासनिक तंत्र को मजबूती देने का काम किया’

‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम को लेकर सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि भारत के प्रति किए गए सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को समर्पित यह कार्यक्रम है. प्रदेश और दुनिया को याद दिलाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सरदार वल्लभभाई पटेल ने प्रशासनिक तंत्र को मजबूती देने का काम किया. 562 रियासतों को मिलाकर एक भारत दुनिया के सामने खड़ा किया. सोमनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार का काम सरदार वल्लभभाई पटेल ने किया. उनके कामों को हमें स्मरण करना होगा.

Exit mobile version