Vistaar NEWS

Bhopal: लव जिहाद से जुड़े मामलों की जांच करेगी SIT, IPS अभय सिंह करेंगे टीम का नेतृत्व

love jihad

प्रतीकात्मक चित्र

Love Jihad Case: मध्य प्रदेश के सभी लव जिहाद (Love Jihad) से जुड़े मामलों की जांच राज्य स्तरीय जांच टीम SIT की टीम करेगी. सीएम मोहन यादव के सख्त निर्देश के बाद ये एक्शन लिया गया है. दमोह, रायसेन और दूसरे जिलों से सामने आए लव जिहाद के मामलों की जांच भी SIT ही करेगी. इसके लिए टीम की कमान भोपाल देहात आईजी अभय सिंह को सौंपी गई है.

4 पुलिस अफसर टीम में होंगे

SIT को प्रदेश सभी लव जिहाद से जुड़े मामलो की जिम्मेदारी दी गई है. इस टीम की अध्यक्षता IPS अभय सिंह करेंगे. इसके साथ ही 4 अन्य पुलिस अफसर भी होंगे. भोपाल पुलिस कमिश्नरेट के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पंकज श्रीवास्तव और पुलिस हेडक्वार्टर के तीन सीनियर अधिकारी भी रहेंगे.

https://twitter.com/VistaarNews/status/1919230819320606815

SIT को मिले कार्यादेश

SIT को संबंधित जिलों में हुई ऐसी घटनाओं (लव जिहाद) की पहचान एवं विस्तृत जांच करना. जिनमें बालिकाओं/महिलाओं को बहलाकर, धमकाकर या लालच देकर धर्मांतरण हेतू विवश किया गया हो. घटनाओं में संलिप्त व्यक्तियों, संगठनों अथवा गिरोहों की पहचान कर उनके विरुद्ध कठोर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करना.

किसी अंतरराज्यीय या विदेशी नेटवर्क की संलिप्तता की जांच करना. साइबर एवं डिजिटल माध्यमों का विश्लेषण कर साक्ष्य इकट्ठा करना शामिल है. भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम हेतु आवश्यक उपाय एवं सिफारिशें प्रस्तुत करना होगा. प्रभावित जिलों के पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस महानिरीक्षक रेंज, पुलिस महानिरीक्षक जोन, महिला एवं बाल सुरक्षा इकाइयों, विशेष शाखा और अन्य संबद्ध एजेंसियों SIT को पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगी. पुलिस मुख्यालय, महिला सुरक्षा शाखा द्वारा इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी.

महिला आयोग ने पुलिस मुख्यालय का दौरा किया

लव जिहाद मामले का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने 4 मई को अपनी टीम भोपाल भेजी. बाग सेवनिया पुलिस थाना और पुलिस मुख्यालय का टीम ने दौरा किया गया. महिला आयोग की टीम ने पुलिस पर नाराजगी जताते हुए संगठित अपराध की धारा लगाने की बात कही. DGP कैलाश मकवाना से मुलाकात की. इसके बाद टीम ने आरोपी फरहान के कैफे क्लब-90 का दौरा किया.

ये भी पढ़ें: लव जिहाद पर मंत्री विश्वास सारंग की वॉर्निंग;’बोले- प्लानिंग के तहत धर्म परिवर्तन के लिए हो रहा, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा’

पोर्न साइट्स पर वीडियो अपलोड करने वाला था आरोपी

इस मामले में आरोपी फरहान ने खुलासा किया है कि वह छात्राओं के वीडियो पोर्न साइट्स पर अपलोड करने वाला था. उसने बताया कि इंदौर की कई छात्राएं उसके बुलाने पर नहीं आती थीं. कई बार वह लड़कियों के घरों पर हंगामा कर चुका था. जब ये बात उसके साथी अबरार और नबील को मालूम चली तो उन्होंने उसे आइडिया दिया, जो वीडियो पहले रिकॉर्ड किए गए हैं उन्हें पोर्न साइट्स पर अपलोड कर दो. इसके लिए आरोपी के दोनों साथियों ने वीडियो अपलोडिंग का तरीका और इससे पैसे कैसे कमाए जाएं ये सीखा था. अबरार और नबील दोनों फरहान के कॉलेज में जूनियर और काफी करीबी थे.

मामले की टाइमलाइन

भोपाल में 11 अप्रैल को हिंदू छात्राओं ने बाग सेवनिया पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई. 13 अप्रैल को पुलिस ने फरहान को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस ने गहराई के साथ जांच करना शुरू किया. बाग सेवनिया थाने में जीरो FIR दर्ज करने के बाद इसे अशोका गार्डन और जहांगीराबाद पुलिस थाने भेज दिया गया. इसी मामले में 20 अप्रैल को दूसरे आरोपी साद को गिरफ्तार किया गया. वहीं तीसरे आरोपी साहिल को पन्ना से पुलिस से गिरफ्तार किया. अभी तक 5 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

डीसीपी संजय अग्रवाल ने बताया साहिल ने फेसबुक पर निक्की नाम से फेसबुक आईडी बना रखी थी. वह हिंदू बनकर हिंदू लड़कियां फंसाता था. पुलिस उसका पूरा रिकॉर्ड खंगाल रही है.

Exit mobile version